MP Board 12th Exam Result 2024 Released Live: जारी हुआ बारहवीं बोर्ड का रिजल्ट, रीवा की अंशिका और विदिशा की मुस्कान ओवरऑल स्टेट टॉपर

MP Board 12th Exam Result 2024 Live, MPBSE Higher Secondary School Certificate Exam Result 2024, MP HSSC Result 2024: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) आज बुधवार, 24 अप्रैल को हायर सेकंडरी स्कूल (12वीं) बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है।

Update: 2024-04-24 11:37 GMT

MP Board 12th Exam Result 2024

MP Board 12th Exam Result 2024 Live, MPBSE Higher Secondary School Certificate Exam Result 2024, MP HSSC Result 2024: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) आज बुधवार, 24 अप्रैल को हायर सेकंडरी (12वीं) बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है। नतीजे शाम 4 बजे घोषित किए गए। रिजल्ट एमपीबीएसई की ऑफिसियल वेबसाइट https://mpresults.nic.in, https://mpbse.mponline.gov.in, https://mpbse.nic.in और MPBSE MOBILE APPLICATION पर देखे और डाउनलोड किए जा सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर सबमिट करना होगा।

रीवा की अंशिका मिश्रा और विदिशा की मुस्कान दांगी ओवरऑल स्टेट टॉपर बनी हैं। अंशिका ने विज्ञान के गणित समूह में 500 में से 493 अंक अर्जित कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है, वे रीवा के बोदाबाग स्थित शिक्षा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। जबकि विदिशा के सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सिरोंज की छात्रा मुस्कान ने वाणिज्य समूह में 500 में से 493 अंक अर्जित किए हैं, वे भी अंशिका के साथ स्टेट की कंबाइंड टॉपर बनी हैं। 

कला समूह में 487 अंक पाकर शाजापुर के जयंत यादव, एग्रिकल्चर ग्रुप में 480 अंक के साथ पन्ना के विनय पांडे, जीव विज्ञान में 487 अंक के साथ सिवनी की कु. सना अंजुम, फाइन आर्ट एवं गृह विज्ञान समूह में 464 अंक के साथ डिंडौरी की कुमारी नंदनी ने अपने अपने विषय समूह में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।

Live Updates
2024-04-24 10:57 GMT

रीवा की अंशिका मिश्रा और विदिशा की मुस्कान दांगी ओवरऑल स्टेट टॉपर बनी हैं। अंशिका ने विज्ञान के गणित समूह में 500 में से 493 अंक अर्जित कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। जबकि विदिशा की मुस्कान ने वाणिज्य समूह में 500 में से 493 अंक अर्जित किए हैं, वे भी अंशिका के साथ स्टेट की कम्बाइन टॉपर बनी हैं।

कला समूह में शाजापुर के जयंत यादव, एग्रिकल्चर ग्रुप में 480 अंक के साथ पन्ना के विनय पांडे, जीव विज्ञान में 487 अंक के साथ सिवनी की कु. सना अंजुम, फाइन आर्ट एवं गृह विज्ञान समूह में 464 अंक के साथ डिंडौरी की कुमारी नंदनी ने अपने अपने विषय समूह में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।

MP Board 12th Exam Merit List 2024



2024-04-24 09:50 GMT

पिछले 5 सालों के रिजल्ट में लड़कियों का परफॉर्मेंस लड़कों से बेहतर रहा है। आलम यह है कि हर साल लड़कियों का रिजल्ट प्रतिशत लड़कों से बेहतर रहा है। पिछले 2019 में जहां छात्राओं का प्रतिशत 73 से अधिक रहा तो वहीं छात्रों का प्रतिशत 68 से अधिक रहा। इसी साल साल 2023 में छात्राओं का परफॉर्मेंस 58 से अधिक रहा ताे वहीं छात्रों का प्रतिशत कुल 52 प्रतिशत रहा।

2024-04-24 09:48 GMT

पिछले 5 सालों की बात की जाए तो सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 3 बार बेहतर रहा है, लेकिन साल 2023 और 2022 में प्राइवेट स्कूल्स का रिजल्ट बेहतर रहा है। इसमें 2019 में जहां सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 74.38 प्रतिशत था तो प्राइवेट स्कूलों का प्रतिशत 67.55 रहा। इसी तरह साल 2023 में 2022 सरकारी स्कूल का रिजल्ट क्रमश: 54.52 और 70.92 प्रतिशत रहा। प्राइवेट स्कूल का इस साल क्रमश: 55.28 और 76.30 प्रतिशत रहा।

2024-04-24 09:42 GMT

रिजल्ट एमपीबीएसई की ऑफिसियल वेबसाइट पर देखे और डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट https://mpresults.nic.in, https://mpbse.mponline.gov.in, https://mpbse.nic.in पर जाएं।

  1. वेबसाइट के होमपेज पर HSC (10th) और HSSC (12th) बोर्ड परीक्षा रिजल्ट के अलग-अलग लिंक मिलेंगे।
  2. अगर 10वीं परीक्षा का परिणाम देखना चाहते हैं तो 10th Result या फिर 12वीं परीक्षा के रिजल्ट के लिए 12th Result पर क्लिक करें।
  3. क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा।
  4. इस पेज पर अपना रोल नंबर, एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
  5. जानकारी सबमिट करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  6. रिजल्ट का प्रिंट ले सकते हैं या डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इनके अलावा रिजल्ट मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल के ऑफिसियल MPBSE MOBILE APP पर भी उपलब्ध रहेंगे। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News