एमपी: राजधानी भोपाल की इन दो एक्सप्रेस ट्रेनों को लेकर बड़ा अपडेट, फटाफट से करें चेक
Bhopal Train Latest Updates: रेलवे विभाग ने भोपाल और रानी कमलापति की दो सुपरफास्ट ट्रेनों फिर से चलाने की घोसणा की है।;
Bhopal Bilaspur Train News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मण्डल (South East Central Railway Bilaspur Division) द्वारा पूर्व में 16 जुलाई तक निरस्त की गई गाड़ी संख्या 18235/18236 भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (Bhopal-Bilaspur-Bhopal Express) एवं गाड़ी संख्या 22169/22170 रानी कमलापति-संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस (Rani Kamalapati-Santragachi-Rani Kamalapati Express) गाड़ियों की सेवा बहाल करने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 18235 भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस की सेवा 12 जुलाई से तथा गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस की सेवा 13 जुलाई से अपने प्रारंभिक स्टेशन से बहाल की जा रही है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस की सेवा दिनांक 13 जुलाई से तथा गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी- रानी कमलापति साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस की सेवा 14 जुलाई से अपने प्रारंभिक स्टेशन से बहाल की जा रही है।