MP Bhulekh Kaise Dekhe 2022: खसरा-बी1-खतौनी निकालना हुआ बेहद आसान, अब घर बैठे आप भी निकालें, फटाफट जाने प्रक्रिया

MP Land Record In Hindi: : एमपी भूअभिलेख पोर्टल के माध्यम से भूमि स्वामी अपने जमीन संबंधी रिकॉर्ड देख सकते हैं.;

Update: 2022-10-05 18:24 GMT

MP Bhulekh Khasra Khatauni Kaise Dekhe: एमपी भूअभिलेख पोर्टल के माध्यम से भूमि स्वामी अपने जमीन संबंधी रिकॉर्ड देख सकते हैं। इतना ही नहीं अगर भूमिस्वामी चाहे तो अपने भूमि से जुड़े हुए रिकॉर्ड स्वयं ही निकाल सकता है, वह भी बिना किसी परेशानी के। आमतौर पर सबसे अधिक आवश्यकता खसरा बी1 की पड़ती है। खसरा बी1 प्राप्त करने के लिए आपको अब तहसील या फिर लोक सेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं है। सामान्य तौर पर उपयोग होने वाले खसरा बी1 के लिए आप थोड़ी सी जानकारी का उपयोग कर बड़ी आसानी से निकाल सकते हैं। आइए जानें खसरा बी1 प्राप्त करने की सरल और सहज विधि।

प्राप्त कर सकते हैं यह दस्तावेज (MP Bhulekh Khasra Kaise Nikale) 

आज ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे खसरा बी1 की नकल, भूमि का नक्शा, खेत से जुड़े हुए कागजात, खेत का नक्शा, भूमि का विवरण खाता इत्यादि देखा जा सकता है। इसके पहले लोगों को तहसील के महीनों चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन अब गैर प्रमाणित खसरा बी1 की नकल ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त किए जा सकते हैं।

बैंक जैसे कार्यों में खसरा बी1 की नकल प्रमाणित होनी चाहिए। ऐसे में ऑनलाइन माध्यम से निकाले गए खसरा बी1 की नकल का उपयोग नहीं होता। इसके लिए प्रमाणित खसरा बी1 की नकल चाहिए होता है जिसे लोकसेवा से तहसीलदार द्वारा हस्ताक्षरित होना चाहिए।

कैसे निकाले खसरा बी1 की नकल

-खसरा बी1 की नकल निकालने के लिए सबसे पहले एमपी लैंड रिकॉर्ड की वेबसाइट खोलें।

-इसके पश्चात जिला तहसील और राजस्व ग्राम का चयन करें।

-बाद में जमीन का खसरा नंबर सिलेक्ट करें।

-इतना करने के बाद जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो खसरा बी1 खुल जायेगा।

-बाद में आप चाहे तो इसकी नकल का प्रिंट आउट निकाल लें।

Tags:    

Similar News