MP BHOJ ADMISSION 2022: एमपी भोज विश्वविद्यालय में एडमिशन शुरू, 20000 प्रवेश हुए कन्फर्म, जानें लास्ट डेट एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां
MP BHOJ Admission Last Date 2022: मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय (Madhya Pradesh Bhoj Open University) में प्रवेश लेने के लिए कई बार आवेदन की तिथि बढ़ाई गई।;
MP BHOJ Admission Last Date 2022: मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय (Madhya Pradesh Bhoj Open University) में प्रवेश लेने के लिए कई बार आवेदन की तिथि बढ़ाई गई। इस बार प्रवेश की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है। जिसके लिए मात्र 4 दिन शेष बचे हैं। विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने के लिए छात्र समय रहते आवेदन कर दें क्येंकि आवश्यक नहीं है कि प्रवेश की अगली तिथि बढ़ाई जाएगी।
अब तक हुआ 20000 प्रवेश
मध्य प्रदेश भोज ओपन विश्वविद्यालय (Madhya Pradesh Bhoj Open University) में आवेदन प्रक्रिया शुरू है। जानकारी के अनुसार अब तक करीब 20000 छात्रों के एडमिशन कंफर्म हो चुके हैं तो वहीं आवेदन की अंतिम तिथि को ध्यान में रखते हुए 30 अक्टूबर तक आवेदन अवश्य करें। सीट फुल हो जाने के पश्चात भोज ओपन विश्वविद्यालय बाद में आए आवेदनों पर विचार नहीं करेगा।
उच्च शिक्षा विभाग में प्रवेश बंद
जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग द्वारा रेगुलर कोर्स में एडमिशन बंद कर चुका है। वही यूजी लास्ट ईयर का रिजल्ट हाल के दिनों में आया है। ऐसे में भोज मुक्त विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए लगातार आवेदन आ रहे हैं।
संचालित है 20 से अधिक कोर्स
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी के लिए 20 से अधिक कोर्स संचालित कर रहा है। इन सभी कोर्सों के लिए विद्यार्थियों को बड़ी सहजता के साथ विश्वविद्यालय प्रवेश लिया जा सकता है।
ऑनलाइन जमा करें फीस MP BHOJ ADMISSION Online
भोज मुक्त विश्वविद्यालय में आवेदन लेने वाले छात्र ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर फीस जमा कर सकते हैं। इसके लिए भोज मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। साथ ही यह भी बताया है कि अगर सीटें खाली रह जाती है तो प्रवेश की तिथि आगे भी बढ़ाई जा सकती है। लेकिन यह प्रवेश की तिथि सीटों पर निर्भर करता है। अगर सीटें फुल हो जाएंगी तो प्रवेश की तिथि बढ़ाई जाएगी या नहीं इस पर संशय है।