MP Bed Admission 2023: एमपी में बीएड एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल
MP Bed Admission 2023 Online Apply: मध्यप्रदेश के बीएड कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया लगातार चल रही है।;
मध्यप्रदेश के बीएड कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया लगातार चल रही है। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में शासकीय शिक्षा महाविद्यालय मे बीएड प्रथम वर्ष प्रवेश के लिए फस्ट राउंड पंजीयन की प्रक्रिया शुरू है। कहा गया है कि शासन के नियमो का पालन करते हुए प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस प्रवेश प्रक्रिया में आसन द्वारा निर्धारित नियमों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। आइए इस भर्ती के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त करें।
जानकारी के अनुसार शासकीय शिक्षा महाविद्यालय जबलपुर में प्रथम राउंड के तहत 5 से 11 जून तक पंजीयन किया जाएगा। इसके बाद त्रुटि सुधार एवं चॉइस फिलिंग के लिए 15 से 19 जून का समय निर्धारित किया गया है।
इंस्टीट्यूट आफ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन जबलपुर के प्राचार्य ने कहा है कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रवेश में समय अनुसार छात्रवृत्ति और आवास भत्ता दीया जाएगा।
सागर जिले की प्रवेश प्रक्रिया
सागर जिले में चल रही बीएड कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में बताया गया है कि पहले चरण के बाद कालेज की खाली सीटों के संबंध में 16 जून को वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा। शरीर के दूसरे चरण में विद्यार्थियों का पंजीयन नहीं किया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 7 से 12 जून तक होंगे। दस्तावेज का सत्यापन 8 से 15 जून के बीच होगा।
तीसरे चरण का रजिस्ट्रेशन 19 से 24 जून तक होंगे। 10 तारीख का सत्यापन 20 से 27 जून तक रखा गया है। बताया गया है कि मेरी सूची का प्रकाशन 30 जून को होगा। तीसरे चरण में आवंटित डेट 5 जुलाई तथा 50 प्रतिषत फीस ऑनलाइन भुगतान 10 जुलाई तक किया जा सकता है।