MP : सब इंस्पेक्टर भर्ती की तर्ज पर होगी सहायक जेल अधीक्षक परीक्षा
भोपाल। सहायक जेल अधीक्षक पद पर भर्ती के लिए अब नये नियम लागू किए गए हैं। अब यह परीक्षा सब इंस्पेक्टर की तर्ज पर होगी। इसमें अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता भी साबित करनी होगी। दौड़, लंबी कूद और गोला फेंक में महारत साबित करनी होगी। इसके लिए जेल सेवा भर्ती नियम 1974 में संशोधन किया गया है।
भोपाल। सहायक जेल अधीक्षक पद पर भर्ती के लिए अब नये नियम लागू किए गए हैं। अब यह परीक्षा सब इंस्पेक्टर की तर्ज पर होगी। इसमें अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता भी साबित करनी होगी। दौड़, लंबी कूद और गोला फेंक में महारत साबित करनी होगी। इसके लिए जेल सेवा भर्ती नियम 1974 में संशोधन किया गया है।
अभी तक सहायक जेल अधीक्षक की भर्ती मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एमपी पीएससी के माध्यम से होती थी। चयन में यह पद अंतिम क्रम में होता था, इसलिए अभ्यर्थी इस पद के लिए अधिक रुचि नहीं दिखाते थे। अब यह परीक्षा अलग से आयोजित की जाएगी। इसके लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण के नए मापदंड लागू किए गए हैं। इसके तहत अभ्यर्थियों को 800 मीटर की दौड़, लंबी कूद और गोला फेंक में अपनी दक्षता साबित करनी होगी। दौड़ में चयन होने के लिए सिर्फ एक मौका मिलेगा।
शारीरिक दक्षता के लिए मापदंड
पुरुष उम्मीदवारों को 800 मीटर की दौड़ दो मिनट 40 सेकंड में पूरी करनी होगी। महिला अभ्यर्थी को इसके लिए तीन मिनट 40 सेकंड और भूतपूर्व सैनिक को तीन मिनट 15 सेकंड मिलेंगे। लंबी कूद में चयन के लिए पुरुष, महिला और भूतपूर्व सैनिकों को तीन-तीन अवसर मिलेंगे। अभ्यर्थियों को गोला फेंक में दमखम दिखाना होगा। गोला फेंक के लिए पुरुषों को 7.260 किलोग्राम का गोला 19 फीट और महिलाओं को चार किलोग्राम का गोला 15 फीट फेंकना होगा। भूतपूर्व सैनिकों को 7.260 किलोग्राम वजनी गोला 15 फीट फेंकना होगा। इसके लिए तीन-तीन अवसर मिलेंगे। पुलिस उप महानिरीक्षक जेल संजय पांडे ने बताया कि सहायक जेल अधीक्षक की भर्ती के लिए नियमों में बदलाव किया गया है अब यह परीक्षा पीएससी से अलग होगी।