MP Agar Malwa: आगर मालवा में नूपुर शर्मा के समर्थक पर जानलेवा हमला! गृहमंत्री ने कहा हमलावरों पर NSA लगाओ
MP Agar Malwa Nupur Sharma Bajrangdal: मध्य प्रदेश के आगर मालवा में नूपुर शर्मा के समर्थक पर मुस्लिम आरोपियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया;
MP Agar Malwa News: मध्य प्रदेश के आगर मालवा में नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर मुस्लिम हमलावरों द्वारा 26 साल के आयुष पर जानलेवा हमला किया गया, कट्टरपंथी आयुष का गला काटने वाले थे. टोटल 13 जिहादियों ने आयुष को घेरकर मारा है क्योंकि उसने बीजेपी की सस्पेंडेड प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन किया था.
नूपुर शर्मा की जान को खतरा बरक़रार है साथ ही उन्हें सपोर्ट करने वाले लोगों पर भी जानलेवा हमला हो रहा है। पहले महाराष्ट्र के अमरावती में उमेश कोल्हे का गला काटा गया उसके बाद उदयपुर में कन्हैयालाल की इस्लामिक आतंकियों ने गला काटकर हत्या की, बिहार में नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर एक युवक को मारा गया और अब मध्य प्रदेश के आगर मालवा में भी कट्टरपंथी मुस्लिम उपद्रवियों द्वारा एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया.
एमपी में नूपुर शर्मा के समर्थक पर हमला
Nupur Sharma's Supporter Attacked In Agar Malwa MP: बुधवार 20 जुलाई की दोपहर उज्जैन रोड में रॉयल ढाबे के पास आगर मालवा के फलमारीपुरा के रहने वाले 26 वर्षीय आयुष अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे. तभी मुस्लिम हमलावर अमल, अरबाज, आसिफ, सरफराज, चिकी, अम्मू मेवाती, अमन, सोहेल, मुन्ना मेवाती, सलमान, फिरदौस, समीर और साजिद ने उनका रास्ता रोक लिया। आयुष को चारों तरफ से घेरने के बाद टायर खोलने वाले औजार और चाकू से उनपर हमला करने लगे. पीड़ित लहूलुहान हो गया. कट्टरपंथी आयुष को जान से मार देते लेकिन किसी तरह आयुष अपनी जान बचाकर भाग निकला और लोगों से मदद मांगी।
आरोपी गला काटने वाले थे
आयुष बुरी तरह जख्मी हो गया था, उसके शरीर से खून बह रहा था, आसपास के लोगों ने उसकी जान बचा ली और हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। जिसके बाद आयुष को उज्जैन रेफेर कर दिया गया.
आयुष ने बताया कि " मैं बाइक से जा रहा था, तभी 12-13 लड़कों ने मुझे हाथ दिखाकर रोका, और मेरा नाम और बजरंग दल के संयोजक के बारे में पुछा। उन्होंने पूछा क्या तुमने नूपुर शर्मा के समर्थन में मिडिया को बाइट दी है? तो मैंने कहा हां दी है. तभी वो सभी मुझपर टूट पड़े. वो कह रहे थे, इसका गला काट दो, इसे मार डालो। उनके हाथ में तलवार थी, टांगी/कुल्हाड़ी थी. उन्होंने मेरे शरीर में पत्थर भी पटका।
हंगामे के बाद पुलिस ने एक्शन लिया
आयुष पर हमला होने के बाद जब हिन्दू संगठनों ने एसपी ऑफिस के बाहर और थाने का घेराव किया तब जाकर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया, इसके बाद आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, बलवा सहित मारपीट की अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया।
आयुष पर मुसलमानों ने क्यों हमला किया
आयुष बजरंग दल के प्रखंड संयोजक हैं, उन्होंने नूपुर शर्मा को मिल रहीं जान से मारने और रेप की धमकियों के खिलाफ उनका समर्थन करते हुए 16 जून को ज्ञापन दिया था. इसी से इलाके के कट्टरपंथी नाराज हो गए थे. और आयुष को जान से मारने के लिए पहुंचे थे.
गृहमंत्री बोले NSA लगाओ
इस घटना के बाद एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश शांति का टापू है. यहां किसी को शांति भंग नहीं करने देंगे, जिन लोगों ने आयुष पर हमला किया है उनके खिलाफ हत्या का प्रयास मतलब 307 और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाने के निर्दश दिए हैं. और आरोपियों के खिलाफ अतिक्रमण अभियान भी शुरू कर दिया गया है.