बाइक फिसलने से मां की मौत, पुत्र गंभीर, पढ़िए पूरी खबर : SATNA NEWS

बाइक फिसलने से मां की मौत, पुत्र गंभीर, पढ़िए पूरी खबर : SATNA NEWS सतना जिले के अमरपाटन से परसवाही मार्ग में पड़हा ग्राम के पास बाइक;

Update: 2021-02-16 06:38 GMT

बाइक फिसलने से मां की मौत, पुत्र गंभीर, पढ़िए पूरी खबर : SATNA NEWS

SATNA NEWS । सतना जिले के अमरपाटन से परसवाही मार्ग में पड़हा ग्राम के पास बाइक सवार मां और पुत्र दुर्घटनाग्रस्त हो गये। जिसमें मां की मौत हो गई पुत्र गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए अमरपाटन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी अनुसार महेश पटेल निवासी खजूरी इटमा अपनी मां के साथ परसवाही जा रहे थे जहां रास्ते में बाइक पत्थर से टकराकर फिसल जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गये। घटना में मां की मौत गई जबकि महेश गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया है।

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News