पहली बार देश में एक दिन में जितने कोरोना के मरीज बढ़ें उससे डेढ़ गुना अधिक ठीक भी हुए, अब तक 1,73,453 संक्रमित
नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना वायरस मरीजों के आंकड़े बढ़ते जा रहें हैं। इस बीच राहत भरी खबर यह है की देश में पहली बार एक दिन में जितने मरीज
नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना वायरस मरीजों के आंकड़े बढ़ते जा रहें हैं। इस बीच राहत भरी खबर यह है की देश में पहली बार एक दिन में जितने मरीज बढ़ें उससे डेढ़ गुना अधिक मरीज भी ठीक हुए हैं। देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 1,73,453 मामले सामने आ चुके हैं। शुक्रवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 8101 मरीज मिले। रिकॉर्ड 11 हजार 729 ठीक हुए, जबकि 269 की मौत हुई।
महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 116 मरीजों की जान गई। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 62 हजार के पार हो गया। उधर, दिल्ली में भी रिकॉर्ड 1106 संक्रमित बढ़े और 82 ने जान गंवाई। लगातार दूसरे दिन 1 हजार से ज्यादा मरीज बढ़ने पर दिल्ली सरकार ने 5 बड़े होटलों से उनके कैंपस कोरोना हॉस्पिटल के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए मांगे हैं।
अब 11 अंको का होगा मोबाइल नंबर, पढ़ लीजिए जरूरी खबर नहीं रह जायेंगे अंजान
कल महाराष्ट्र में 2682, दिल्ली में 1105, तमिलनाडु में 874, गुजरात में 372, राजस्थान में 298, प. बंगाल में 277, उत्तरप्रदेश में 275, कर्नाटक में 248, हरियाणा में 217, उत्तराखंड में 216, बिहार में 174, जम्मू-कश्मीर में 128 और असम में 144 मरीज मिले। इनके अलावा 341 मरीजों और बढ़े, लेकिन ये किन राज्यों से हैं यह स्पष्ट नहीं हो सका।
WHO से US ने नाता तोड़ा, Donald Trump ने China पर भी लगाईं पाबंदियां
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस
शुक्रवार को संक्रमण के 192 नए मामले सामने आए और 13 मौतें हुईं। इंदौर में 84, सागर में 27, भोपाल में 22 और उज्जैन में 19 मरीज मिले हैं। इसके साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7645 हो गई। अब तक 4269 मरीज ठीक हुए और 334 की जान गई है।
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram