सीएम का पदभार संभालते ही सुपर एक्टिव हुए मोहन यादव, पहले दिन लिए ये बड़े फैसले
शपथ ग्रहण के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पदभार संभाला और महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।;
बुधवार को शपथ ग्रहण के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पदभार संभाला और महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। सीएम यादव ने सबसे पहले मंत्रालय स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यभार संभाला है। कार्यभार संभालते ही सीएम मोहन यादव ने सबसे पहला आदेश राज्य में तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर बैन करने का दिया है। इसके साथ ही कई अन्य आदेश भी सीएम ने दिया हैं।
सीएम मोहन यादव ने जारी किए ये आदेश
- राज्य में तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर बैन करने का आदेश। अब तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर से अजान होगी न भजन।
- खुले में मांस बेचने के लिए सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन्स का कड़ाई से पालन करवाने का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया गया है।
- राज्य के हर जिले में एक एक्सीलेंस कॉलेज खोला जाएगा, कुल 52 कॉलेज खोले जाएंगे।
- गृह मंत्रालय को कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर आदतन अपराधियों की जमानत निरस्त करना शुरू करे।
- 22 जनवरी को राम मंदिर के गर्भगृह में रामलाला विराजेंगे। अयोध्या की ओर जाने वाले मार्ग पर सरकार की तरफ से जगह-जगह रामभक्तों का स्वागत किया जायेगा।
सीएम और दोनों डिप्टी सीएम ने शपथ ग्रहण किया
इसके पहले बुधवार की सुबह राज्य के सीएम के तौर पर मोहन यादव और डिप्टी सीएम के लिए राजेन्द्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा ने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन राजधानी भोपाल के नेहरू स्टेडियम में किया गया था। आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत पार्टी के पदाधिकारी और 11 राज्यों के सीएम मौजूद रहें।