एमपी: राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल 300 लोगों को दिया जॉब लेटर, समूहों का ऋण वितरित

राज्यमंत्री ने रोजगार के लिए चयनित 300 से अधिक युवा-युवतियों को जॉब लेटर वितरित किए।;

Update: 2022-12-04 02:42 GMT

एमपी के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल (Ramkhelavan Patel) ने अमरपाटन में आयोजित विकासखंड स्तरीय रोजगार मेला और महिला स्व-सहायता समूहों के सम्मेलन में विभिन्न कंपनियों द्वारा रोजगार के लिए चयनित 300 से अधिक युवा-युवतियों को जॉब लेटर वितरित किए।

उन्होंने इस दौरान आजीविका मिशन के तहत वीरांगना सीएलएफ के 80 समूहों को सामुदायिक निवेश निधि के रूप में 60 लाख रुपये का चेक, 70 समूहों को सीसीएल के रूप में 1 करोड़ 25 लाख रुपए का ऋण चेक और 458 स्व-सहायता समूह को 91 लाख 60 हजार रुपए का चक्रीय कोष चेक वितरित किया।

विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले में 902 युवा-युवतियों ने रोजगार के लिए पंजीयन कराया। जिनमें कंपनियों द्वारा स्क्रीनिंग और इंटरव्यू के पश्चात 300 से अधिक युवा-युवतियों को जॉब ऑफर लेटर वितरित किए गए।

Tags:    

Similar News