Metro In MP: मध्यप्रदेश के दो शहर बनेगें मेट्रो सिटी, दौड़ेगी मेट्रो रेल

Metro In MP: एमपी की राजधानी भोपाल और इंदौर में जल्द मेट्रो सेवाएं शुरू होने वाली हैं;

Update: 2021-11-18 07:54 GMT

Metro In MP: मध्यप्रदेश के दो शहर अब मेट्रो सिटी कहलाएंगें, प्रदेश की राजधानी भोपाल और मिनी बॉम्बे कहे  जाने वाले इंदौर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट शुरू हो गया है। कुछ सालों बाद दोनों शहरों में मेट्रो रेल दौड़ेगी। ये ऐसा पहला मोका होगा जब मध्यप्रदेश में मेट्रो रेल का प्रोजेक्ट प्रारम्भ हुआ है. प्रदेश के मुख्यमंत्री  भोपाल में बनने वाले 8 मेट्रो स्टेशन का भूमिपूजन 19 नवंबर को करेंगे जबकि इंदौर में 26 नवंबर को भूमिपूजन का कार्यक्रम आयोजित होगा। 

इस प्रोजेक्ट से मध्यप्रदेश जी जनता काफी उत्साहित है खासकर भोपाल और इंदौर की अवाम मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की शुरआत होने से काफी खुश नज़र आ रही है। गौरतलब बात है कि अभी तक देश में दिल्ली, मुंबई, बेंगलोर, लखनऊ जैसे महानगरों में ही आधुनिक मेट्रोरेल दिखाई पड़ती थी लेकिन यह परिवहन सुविधा देने वाले प्रदेशों की लिस्ट में एमपी भी शामिल हो गया है। 

भोपाल का क्या हाल 

प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुरुआती चरण में 8 मेट्रो स्टेशन बनेंगे, भोपाल सिटी के एम्स से लेकर सुभाष नगर तक काम शुरू होगा और इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में 412 करोड़ रुपए की लागत आएगी। एम्स से सुभाष नगर तक की दूरी 6.22 किलोमीटर है और इस मार्ग को प्राथमिक रुट मान कर यहाँ पर स्टेशन निर्माण का काम शुरू किया जाएगा। तमिलनाडु की कंपनी यूआरसी कंस्ट्रक्शन कंपनी को मेट्रो स्टेशन बनाने का ज़िम्मा दिया गया है। 19 नवंबर को सीएम शिवराज यहाँ भूमिपूजन करेंगे और इसी के साथ निर्माणकार्य शुरू हो जाएगा। 

भोपाल में यहाँ-यहाँ बनेंगे मेट्रो स्टेशन 

भोपल के सुभाष नगर अंडरब्रिज तक टोटल 8 स्टेशन बनने हैं, जिसमे एम्स, अलकापुरी, डीआरएम ऑफिस, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, डीबी सिटी मॉल, एमपी नगर ज़ोन 1, आयकर भवन और सुभाष नगर अंडरब्रिज शामिल हैं। 

इंदौर का क्या है माहौल 

इंदौर में 26 नवंबर को भूमिपूजन होगा, यहाँ पर 31.55 किलोमीर का दायरा मेट्रो रेल के अंदर आएगा। इंदौर में इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में 7500 करोड़ रुपए खर्च होंगे। निर्माण कंपनी को पिछले महीने ही एमआर-10 ब्रिज से गाँधी नगर तक 10 किलोमीटर के हिस्से तक मेट्रो कॉरिडोर और 9 मेट्रो स्टेशन बनाने का काम सौंपा गया है। 

Tags:    

Similar News