एमपी के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! इंटरलॉकिंग के चलते कई ट्रेनें प्रभावित
MP Railway News: देश समेत मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। चौपन लाइन के धनबाद मण्डल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते चार गाड़ियों का मार्ग 13 अप्रैल को परिवर्तित रहेगा।
MP Railway News: देश समेत मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। चौपन लाइन के धनबाद मण्डल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते चार गाड़ियों का मार्ग 13 अप्रैल को परिवर्तित रहेगा।
बता दें की इस संबंध में रेलवे के अनुसार पूर्व मध्य रेलवे धनबाद मण्डल में रेणुकूट-झारोखास और म्योरपुर रोड स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 11447/11448 जबलपुर-हावड़ा- जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कटनी साऊथ, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डेहरी ऑन सोन गढ़वा रोड स्टेशन होकर गन्तव्य को जाएगी।
तो वहीं इसी तरह 19607 कोलकाता- मदार जंक्शन एक्सप्रेस, 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कटनी सतना प्रयागराज व अन्य स्टेशन होकर गन्तव्य को जाएगी।
सतना होकर जाएंगी 4 पैसेंजर गाड़ियां
इसी तरह पूर्व मध्य रेलवे धनबाद मंडल में रेणुकूट झारोखास और म्योरपुर रोड़ स्टेशनों के बीच नॉनइंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इस दौरान अपडाउन करने वाली 4 ट्रेनों को निर्धारित मार्ग की वजय डायवर्ट रूट सतना होकर चलाई जाएगी।
इस आशय की जानकरी सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने दी। जबलपुर- हावड़ा (11447-48 ) शक्ति पुंज एक्सप्रेस 13 अप्रैल को सतना रेलवे जंक्शन होकर गंतव्य के लिए रवाना होगी। कोलकत्ता मदर जंक्शन एक्सप्रेस 13 अप्रैल को, जबकि अहमदाबाद-कोलकत्ता (19413) एक्सप्रेस. 12 को सतना स्टेशन होकर गंतव्य को जाएगी।