MP IAS Transfer 2022: शीतकालीन सत्र से पहले बदले गए एमपी के कई आईएएस अधिकारी, फटाफट से करें चेक
मध्य प्रदेश सरकार ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के ठीक पहले तबादला सूची जारी की है।;
मध्य प्रदेश सरकार ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के ठीक पहले तबादला सूची जारी की है। इस तबादला सूची में आईएएस अफसर के नवीन पदस्थापना स्थल के साथ ही वर्तमान पदस्थापना स्थल दिखाया गया है। वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जिले के कलेक्टर तथा अन्य दायित्वों को संभाल रहे प्रदेश के आईएएस अफसर हर कार्य की निगरानी रखें। आवश्यक है कि कोई भी विकास कार्य अधूरा न रहे। उसे समय पर पूरा करने के लिए निर्देशित किया।
आइए देखें लिस्ट
केसी गुप्ता 1992 बैच के आईएएस अधिकारी जो वर्तमान समय में प्रमुख सचिव सहकारिता विभाग हैं। स्थानांतरण करते हुए इन्हें प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग बनाया गया है।
इसी तरह 2000 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक कुमार पोरवाल जो वर्तमान समय में प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जबलपुर से पदेन उप सचिव ऊर्जा विभाग तथा पदेन सचिव नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विभाग के सचिव सहकारिता विभाग का दायित्व सौंपा गया है।
2004 बैच के रघुराज एम आर को संचालक मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जबलपुर एवं पदेन सचिव ऊर्जा विभाग तथा पदेन सचिव नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विभाग बनाया गया है।
परियोजना की क्वालिटी करें चेक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश में संचालित शासकीय परियोजनाओं की समीक्षा की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में चलने वाली परियोजनाओं का नियमित रूप से माने ट्रेन कलेक्टर करें। गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करने का कलेक्टर को पूरा अधिकार है। सरकार हर विकास कार्य में कलेक्टर का सहयोग करेगी। उन्हें खुली छूट दी जा रही है कि वह दोषियों पर कार्यवाही करे।