हफ्ते का ये दिन पूरा Madhya Pradesh रहेगा Lockdown, पढ़ लें ये जरूरी खबर

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में हफ्ते का एक दिन Lockdown रखने का फैंसला लिया गया है. कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते

Update: 2021-02-16 06:25 GMT

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में हफ्ते का एक दिन Lockdown रखने का फैंसला लिया गया है. कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए Madhya Pradesh सरकार ने Lockdown रखने का निर्णय लिया है. इसके लिए रविवार का दिन चुना गया है. 

प्रदेश में चल रहे किल कोरोना अभियान के चलते यह फैंसला लिया गया है, यह जानकारी मध्यप्रदेश के गृह एवं स्वास्थय मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी है. उन्होंने यह भी कहा कि दुसरे प्रदेशों से आ रहें लोगों के कारण प्रदेश में मामले बढ़ रहें है, इसके लिए अब बॉर्डर में सघन जांच भी की जाएगी. 

हाई स्कूल की मेरिट सूची में प्रदेश में सर्वाधिक 27 विद्यार्थी रीवा जिले के, सम्मानित किए गए

आज एक बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है की प्रदेश में संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है. खासकर कि दुसरे प्रदेश से जुडी सीमा वाले जिलों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहें हैं. 

मुख्यमंत्री के अनुसार प्रदेश की कोरोना ग्रोथ रेट बढ़ी है. प्रदेश में पहले कोरोना ग्रोथ रेट 1.72 थी, जो बढ़कर 2.01 हो गई है. सभी जिलों में मास्क लगाने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन हो यह सुनिश्चित किया जाए. सभी सीमावर्ती जिलों में पब्लिक एडवाइजरी जारी की जाए. सभी जिलों में सप्ताह में एक दिन आवश्यक प्रतिबंध लागू किए जाएं.

CM SHIVRAJ ने लांच की नई योजना, अब ग्रामीण विक्रेताओं को भी मिलेगा 10 हजार रूपए, पढ़िए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश भर में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहें थें. इस बैठक में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य डॉ मोहम्मद सुलेमान आदि उपस्थित थे.

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:   FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News