मध्यप्रदेश में इस महीने होंगे 26 सीटों में उपचुनाव, पढ़िए पूरी खबर
मध्यप्रदेश: भाजपा की सरकार बनने के बाद कयास लगाया जा रहा था जल्द ही उपचुनाव होंगे लेकिन बीच समय में कोरोना ने पानी फेर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा की उपचुनाव की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है और जल्द ही तारीख की घोषणा भी कर दी जाएगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया की 26 सीटों में हो रहे चुनाव की तैयारियां जबरजस्त तरीको से की जा रही है. चुनाव आयुक्त की माने तो सितम्बर के अंतिम सप्ताह में चुनाव हो सकते है. बहरहाल अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
उन्होंने कहा कि- अगर संवैधानिक स्थिति देखी जाए तो 6 महीने के अंदर चुनाव होने चाहिए और होते भी हैं। लेकिन अगर किसी विपरीत स्थिति में देखा जाए तो धारा 324 के तहत हम सरकारों बात भी करेंगे।