मध्यप्रदेश: तीन प्रभारी सी.एम.ओ. निलंबित, पढ़िए पूरी खबर

मध्यप्रदेश: तीन प्रभारी सी.एम.ओ. निलंबित, पढ़िए पूरी खबरउज्जैन: आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज वास्तव ने तीन प्रभारी मुख्य नगर पालिका

Update: 2021-02-16 06:33 GMT

मध्यप्रदेश: तीन प्रभारी सी.एम.ओ. निलंबित, पढ़िए पूरी खबर

उज्जैन: आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज वास्तव ने तीन प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की है। इन तीनों अधिकारियों के विरूद्ध लोकायुक्त पुलिस द्वारा छापा मारने की कार्यवाही की गई थी।

निलंबित अधिकारियों में कुलदीप किंशुक प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद् बडनगर जिला उज्जैन, वीरेन्द्र मेहता प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद् पोलपयकलां जिला शाजापुर और प्रदीप शास्त्री प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद् महिदपुर जिला उज्जैन शामिल हैं।


हार्ट पीड़िता साक्षी तिवारी की मदद के लिए आगे आया ब्राम्हाण संघ, इलाज के लिए दिए 50 हजार रूपए

रीवा। सर्व कल्याणकारी ब्राम्हण संघ हर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे आता रहा है। यह समाज हर वर्ग के पीड़ितों, शोषित की मदद करता आया है। फिर चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो या फिर किसी की आर्थिक रूप से मदद की बात हो। यह संगठन हर संभव मदद करने का प्रयास करता है। हाल ही में ब्राम्हण सभा को जब यह जानकारी हुई कि समाज की एक बच्ची हार्ट से पीड़ित है। लेकिन उसकी आर्थिक स्थिति इतनी ठीक नहीं है कि वह इसका इलाज करा सके। जिसके चलते संगठन के लोग उस पीड़िता की मदद के लिए आगे आए, और मदद स्वरूप 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी।

5 साल से पाक की जेल बंद अनिल की हो रही वतन वापसी, पत्नी ने किया तीन साल इंताजर, फिर कर ली दूसरी शादी

सर्व कल्याणकारी ब्राम्हण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों उन्हें पता चला कि साक्षी तिवारी नामक लड़की हार्ट की बीमारी से पीड़ित हैं। लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। जिससे वह इस बीमारी का नहीं करा सकते।  डाॅक्टरों द्वारा उसका तुरंत आॅपरेशन करने की बात कही गई थी। जिस पर मैंने संगठन के लोगों से बात की और उस बच्ची की मदद के लिए समाज की ओर से 50 हजार रूपए आॅपरेशन के लिए दिया गया। श्री शुक्ल बताते है कि साक्षी तिवारी न ही संगठन की कोई सदस्य है और न ही इसे हम जानते हैं। बावजूद हमारे संगठन के लोग आगे आए और इनकी मदद की। वह कहते है कि हमारा समाज हर किसी की मदद के लिए हर संभव प्रयास करता है।

नागपुर में हुआ इलाज

हार्ट पीड़िता साक्षी तिवारी उर्फ पलक महज 9 साल की है। उनके हार्ट का इलाज नागपुर के श्रीकृष्ण हार्ट अस्तपाल धनतोली में किया गया है। श्री शुक्ल ने बताया कि सर्व कल्याणकारी ब्राम्हण संघ एवं चिकित्सकों की मदद से उनका आॅपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है। अभी फिलहाल वह अस्पताल में ही हैं। जहां उनके स्वास्थ्य की बराबर जानकारी ली जा रही है। पीड़िता के परिजनों की रहने खाने आदि की भी व्यवस्था संगठन की ओर से की गई है।

रीवा: कलेक्टर, संभागायुक्त ने किया संजय गांधी अस्पताल का औचक निरीक्षण, स्टोर में एक्सपायरी डेट की दबाइयाँ मिलने पर प्रभारी को निलंबित करने के दिए निर्देश

इन्होंने की मदद

साक्षी तिवारी के आॅपरेशन में जिन लोगों ने मदद की है उसमें प्रमुख रूप से बेनी माधव शर्माजी ,ज्ञान वती अवस्थी जी, रवींद्र मोहन जी , सुरेन्द्र चतुर्वेदी जी, एल एम मिश्रा जी , आरती तिवारी जी, संजय शुक्ला जी , यू के त्रिपाठी जी , पुष्पा शर्मा जी , डॉक्टर के के शुक्ला जी , विनय त्रिपाठी , आनन्द मिश्रा , गोलू गौतम , नीरज दुबे , पाडिनि पाठक , विनोद तिवारी , तारेश पाण्डेय , धर्मेंद्र दत्त तिवारी , संजीव पाण्डेय , राघवेंद्र चौबे जी डॉक्टर संतोष पाण्डेय , कुलदीप मिश्रा , संजय तिवारी , डॉक्टर अभिषेक मिश्रा , आलोक शुक्ला जी , शुभम दिवेदी, हेमन्त तिवारी , हेमन्त चतुर्वेदी , प्रदीप दिवेदी , अनुज पाण्डेय , अमित पाठक , अंकित अवस्थी , आनन्द दिवेदी आदि लोग शामिल है।

मध्यप्रदेश में बिजली गिरने से एक ही परिवार के 3 लोग समेत 7 की मौत, पढ़िए पूरी खबर

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:  FacebookTwitterWhatsApp
TelegramGoogle NewsInstagram

Similar News