मध्यप्रदेश: रक्षाबंधन के लिए यात्रियों को रेलवे देने जा रही सबसे बड़ी सौगात, तुरंत पढ़िए

मध्यप्रदेश: रक्षाबंधन के लिए यात्रियों को रेलवे देने जा रही सबसे बड़ी सौगात, तुरंत पढ़िए मध्यप्रदेश: कोरोना वायरस में ज्यादातर ट्रेने बंद राखी;

Update: 2021-02-16 06:25 GMT

मध्यप्रदेश: रक्षाबंधन के लिए यात्रियों को रेलवे देने जा रही सबसे बड़ी सौगात, तुरंत पढ़िए

मध्यप्रदेश: कोरोना वायरस में ज्यादातर ट्रेने बंद राखी जा रही है और कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है ऐसे में रेलवे ने रक्षाबंधन के लिए अपने यात्रियों को बड़ी सौगात देने का फैसला कर लिया है. रेल मंत्रालय ने रक्षाबंधन के लिए 90 स्पेशल ट्रेनों की अनुमति भी दे दी है।

TOTAL LOCKDOWN को लेकर मध्यप्रदेश में आई ये बड़ी खबर, पढ़िए जरूरी खबर ?

साथ आपको बता दे कि रेल मंत्रालय 17 स्पेशल ट्रेनों का विचार कर रहा है. रेल मंत्रालय के मुताबिक त्योहारों को देखते हुए जरूरत और मांग के मुताबिक 90 प्रतिशत ट्रेनों को चलाने की अनुमति जारी की गई है। इन ट्रेनों का टाइम टेबल भी जल्द जारी किया जाएगा।

यात्रियों को मिलेगा फायदा

जानकारी के लिए बता दें कि उज्जैन से फतेहाबाद रेलव सेक्शन पर बना कर तैयार किया है। इस सेक्शन चलने वाली ये पहली ट्रेन होगी। इंदौर से खजुराहो के बीच चलने वाली ये ट्रेन इस रूट पर महू से प्रयागराज तक चलेगी। इस ट्रेन का पूरा टाइमटेबल जारी कर दिया गया है। इस ट्रेन के प्रयागराज तक चलने से उज्जैन और इंदौर के यात्रियों को काफी फायदा होगा।

CM SHIVRAJ ने मध्यप्रदेश के इस जिले के Collector और SP को अचानक हटाया, हड़कंप

इन स्टेश्नों पर रुकेगी ट्रेन

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ये ट्रेर रास्ते में इंदौर, फतेहाबाद, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, सांची, विदिशा, बीना, ललितपुर जंग्शन, टिकमगढ़, खरगापुर, छतरपुर, खजुराहो, महोबाद जंग्शन, बांदा, चित्रकूटधाम, कर्वी, मानिकपुर जंग्शन, शंकरगढ़ और नैनी रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में सेकेंड एसी, चार थर्ड एसी, सात स्लीपर, और चार सामान्य श्रेणी के कोच होंगे. 

मध्यप्रदेश: 2 बदमाशों ने 5 लोगो को घर में घुसकर काट डाला, गुस्साई भीड़ ने 1 बदमाश को पकड़कर मार डाला फिर..

[signoff]

Similar News