मध्यप्रदेश : नक्सलियों का आतंक, फूक दिये 1 ट्रक तथा 2 ट्रैक्टर, सर्चिग में उतरी पुलिस..
बालाघाट। मध्यप्रदेश का बालाघाट जिले में नक्सलियों का आतंक समाप्त होने का नाम नही ले रहा हैं। शनिवार की आधी आये नक्सलियों ने सड़क निर्माण कर
मध्यप्रदेश : नक्सलियों का आतंक, फूक दिये 1 ट्रक तथा 2 ट्रैक्टर, सर्चिग में उतरी पुलिस..
बालाघाट। मध्यप्रदेश का बालाघाट जिले में नक्सलियों का आतंक समाप्त होने का नाम नही ले रहा हैं। शनिवार की आधी आये नक्सलियों ने सड़क निर्माण कर में लगे ठेकेदार के 3 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। अचानक लगी आग में कोई कुछ समझ नही पाया और जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक तीनों वाहन जलकर खाक हो चुके थे और नक्सली वहां से जा चुके थे।
जानकारी के अनुसार ठेकेदार मेंसर्स संजय अग्रवाल द्वारा देबरवेली मलकुआं मार्ग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। कार्य को रोकने के उद्देश्य से नक्सलियों ने इतने बडे कांड को अंजाम दिया। बताया जाता है कि 15 से 20 की संख्या में आये हथियार बंद नक्सलियों ने कैंम्प में मौजूर मजदूरों को भगा दिया तो वहीं सुपर वाइजर को को भी डरा धमका कर भगा दिया।
कैम्प में मौजूद कर्मचारियो को भगाने के बाद में 1 ट्रक तथा 2 ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। वही अन्य कई वाहनो केा भी नुक्सान पहुंचाया जिनका उपयोग सड़क बानाने में किया जाता हैं। ऐसे मे साफ हो जाता है कि नक्सलियो को मक्सद सडक का काम रोकना है।
घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। बालाघाट के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि इस घटन के बाद जंगल में सर्चिंग के लिए 4 पार्टियां भेज दी गई हैं। वही जिले की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। जगह-जगह तलाशी की जा रही हैं।