मध्यप्रदेश / शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल में अब पोर्टफोलियो का पेंच फंसा

भोपाल. काफी मशक्कत के बाद मध्यप्रदेश में गुरुवार को मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है, जिसमें 28 विधायकों एवं पूर्व विधायकों ने मंत;

Update: 2021-02-16 06:25 GMT

भोपाल. काफी मशक्कत के बाद मध्यप्रदेश में गुरुवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है, जिसमें 28 विधायकों एवं पूर्व विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. लेकिन मुश्किलें अभी कम नहीं हुई है एएनआई की खबर के मुताबिक मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अभी भी विभागों के बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ है.

सिंधिंया गुट के कुल 14 पूर्व विधायक मंत्रिमंडल में हैं शामिल

गुरुवार को जब कैबिनेट का गठन किया गया था तो कुल 28 में 12 लोग सिंधिया खेमे के थे जबकि 14 बीजेपी विधायकों ने मंत्री के रूप में शपथ ली थी. सूत्रों के मुताबिक विभागों के बंटवारे को लेकर केंद्रीय नेतृत्व के साथ-साथ राज्य नेतृत्व से भी बातचीत चल रही है. पहले विस्तार के दौरान जिन पांच मंत्रियों को पहले विभागों का आवंटन किया गया था उनकी नजर एक से अधिक विभागों पर लगी हुई है.

सिंधिया के साथ विंध्य के लोगों का भी बड़ा योगदान है सरकार बनाने में, विंध्य की उपेक्षा करने की हिम्मत किसी में नहीं : राजेंद्र शुक्ला

दिल्ली का दौरा कर सकते हैं शिवराज

सूत्रों ने बताया कि चौहान केंद्रीय नेतृत्व के साथ पोर्टफोलियो आवंटन के मुद्दे को लेकर फिर से दिल्ली का दौरा कर सकते हैं. मंत्रालय में सिंधिया के खेमे की कुल संख्या अब 14 है, क्योंकि दो पूर्व विधायक पहले ही मंत्रिपरिषद में थे. गुरुवार को शामिल होने वालों में 20 कैबिनेट रैंक के हैं और आठ राज्य मंत्री हैं. इसलिए, अब सभी लोग मलाईदार विभागों को पाने का प्रयास कर रहे हैं, एक से अधिक पोर्टफोलियो की कोशिशें जारी हैं.

15 हजार पदों पर मध्यप्रदेश में फिर अटकी शिक्षक भर्ती, पढ़िए पूरी खबर

ये नेता हुए हैं मंत्रिमंडल में शामिल

भाजपा की तरफ से मंत्री परिषद में शामिल होने वालों में गोपाल भार्गव, विजय शाह, जगदीश देवडा, यशोधरा राजे सिंधिया, भूपेंद्र सिंह, ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह और विश्वास सारंग शामिल हैं. वहीं सिंधिया खेमे से बिसाहूलाल सिंह, ऐदल सिंह कंसाना, इमरती देवी, प्रभुराम चौधरी, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर, हरदीप सिंह डांग, राजेंद्र सिंह दत्तीगांव को कैबिनेट मंत्री के रूप में लिया गया है.

24 सीटों पर होना है उपचुनाव

जबकि सिंधिया खेमे से ब्रजेंद्र सिंह यादव, गिरिराज दंडोतिया, सुरेश धाकड़ और ओपीएस भदोरिया को राज्य मंत्री के रूप में शामिल किया गया. सिंधिया खेमे से शामिल होने वालों ने मार्च में विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके कारण 15 महीने पुरानी कमलनाथ सरकार गिर गई थी. इन सभी के राज्य में जल्द ही होने वाले उपचुनाव लड़ने की संभावना है. वर्तमान में चौबीस विधानसभा सीटें खाली हैं.

एमपी क्राइम / शादी के लिए सज रही दुल्हन की ब्यूटी पार्लर में गला रेतकर हत्या

कांग्रेस ने साधा निशाना

अब तक के विभागों आवंटन नहीं होने पर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर तंज कसा है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि राज्य में "रिमोट-नियंत्रित सरकार है", जिसमें सिंधिया और अन्य 14 मंत्रियों पास रिमोट है. यादव ने दावा किया कि विभागों के आवंटन को लेकर मनमुटाव है इसलिए यह सरकार जल्द ही गिर जाएगी.

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:  

FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News