मध्यप्रदेश: इन्होने ने कहा, कमलनाथ रात में हनुमान चालीसा का पाठ और रात में मौलवियों की मीटिंग करते हैं
भोपाल: मध्यप्रदेश में हो रहे उपचुनाव को लेकर अब कांग्रेस ने भी कसर कस ली है. 27 सीटों पर हो रहे चुनाव में अब कांग्रेस कोई भी मौका हाँथ से नहीं जाने देना चाहती है. भाजपा की भांति अब कांग्रेस भी हिन्दू कार्ड खेल रही है. अयोध्या भूमिपूजन के दौरान कमलनाथ के बदले तेवर को देख सभी चकित रह गए. कमलनथ के ऑफिस में हनुमान चालीसा और जन्मास्टमी की पूजा सभी होने पर भाजपा भी सोचने में मजबूर हो गई है.
कमलनाथ के बदले तेवर ने ट्वीटर में भी धमाल रखा है. कमलनाथ ने 4 अगस्त को अचानक अपनी प्रोफाइल बदल दी और भगवा रंग पहने नजर आए. साथ ही कमलनाथ ने अयोध्या मंदिर में हो रहे भूमिपूजन का समर्थन कर कांग्रेस कार्यालय में पटाके फुड़वाये। कमलनाथ की इस मनसा को समझ पाना उचित नहीं है.
प्रदेश कांग्रेस में आए इस बदलाव को भाजपा नेता पाखंड करार दे रहे हैं। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हितेष वाजपेयी कहते हैं कि कांग्रेस अब उस स्थिति में पहुंच गई है कि उसे समझ ही नहीं आ रहा है कि क्या करें। कमलनाथ दिन में हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। शाम को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में राम दरबार सजाते हैं। वहीं, रात में मौलवियों को खुश करने के लिए उनके साथ बैठक करते हैं।
इसके बाद कमल नाथ ने एक और ट्वीट किया 'जतन में राम, वतन में राम, रामराज लाए बिना, हमें कहां विश्राम।'' इसके बाद उन्होंने कहा कि सभी की उन्नति और खुशहाली के लिए 4 अगस्त को 11 बजे हनुमान चालीसा पाठ करूंगा।''