मध्यप्रदेश: ये लोग खुद नौकरी छोड़ दे नहीं सरकार कर देगी रिटायर
मध्यप्रदेश: ऐसे कर्मचारी जो बार-बार बीमार होते हैं। उनके पास 20 साल की नौकरी करने के बाद खुद रिटायर मेंट का विकल्प होगा। नहीं तो 25 साल की;
मध्यप्रदेश: ऐसे कर्मचारी जो बार-बार बीमार होते हैं। उनके पास 20 साल की नौकरी करने के बाद खुद रिटायर मेंट का विकल्प होगा। नहीं तो 25 साल की नौकरी पूरी होते ही सरकार मेडिकल अनफिट कर्मचारियों को स्वत: सेवनिवृत कर देगी। हालांकि सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि नियम जो भी हो किसी भी कर्मचारी को अनावश्यक रुप से परेशान नहीं किया जाएगा।