मध्यप्रदेश : 10 बांग्लादेशी सहित 22 जमातियों के खिलाफ FIR दर्ज
मध्यप्रदेश : 10 बांग्लादेशी सहित 22 जमातियों के खिलाफ FIR दर्ज श्योपुर। पुलिस ने 22 जमातियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला;
मध्यप्रदेश : 10 बांग्लादेशी सहित 22 जमातियों के खिलाफ FIR दर्ज
मध्यप्रदेश : श्योपुर। पुलिस ने 22 जमातियों के खिलाफ FIR कई धाराओं के तहत मामला कायम किया है, जिसमें 10 बांग्लादेशी, 10 आंध्रप्रदेश के और 2 पश्चिम बंगाल के जमाती शामिल हैं। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद बगबाज और बालापुरा मस्जिदों से 22 जमातियों को हिरासत में लिया जो कि पिछले 32 दिनों से नियमों के खिलाफ इन मस्जिदों में रह रहे थे।
ग्रीन जोन में REWA, SIDHI सहित ये शहर, 20 अप्रैल के बाद मिलेगी ये छूट…
विदेशी अधिनियम की धारा 13-14 व धारा 144 का उल्लंघन करने पर इन 22 जमातियों पर धारा 188, 269, 270 के तहत मामला कायम कर लिया गया है। सभी के सैंपल लेकर सभी जमातियों को क्वारेंनटाइन किया गया है। मामला फिलहाल विवेचना में है।