Madhya Pradesh Budget 2022-23: कांग्रेस के भारी बवाल के बाद पेश हुआ एमपी का बजट, जनता को क्या मिला?

Madhya Pradesh Budget 2022-23: बुधवार को एमपी सरकार ने अपना बजट 2022-23 पेश किया;

Update: 2022-03-09 08:10 GMT

मध्यप्रदेश बजट-2022-23: बुधवार को कांग्रेस के भारी बवाल के बीच विधानसभा में एमपी के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मध्य प्रदेश बजट 2022-23 पेश किया, बजट के पहले पन्ने से ही विपक्ष ने नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद सीएम शिवराज ने कहा बजट भाषण हो जाए दीजिये वरना कोंग्रस की छवि खराब हो जाएगी, कांग्रेस के विधायकों ने खूब हो-हल्ला किया और कहा ये कैसा बजट है? किसान परेशान है, लोग बिजली के बिल के लिए जेल में बंद किए जा रहे हैं, 5 लाख लोग बेरोजगार हो गए हैं सरकार क्या कर रही है? 

विपक्ष ने इतना ड्रामा किया और इतना शोर मचाया कि विधायक बजट भाषण ठीक से सुन भी नहीं पाए, लोगों ने अपने हेडफोन उतार दिए और भाषण की कॉपी देखकर ही बजट को जाना। इस हंगामे के बीच नेता प्रतिपक्ष और पूर्व एमपी सीएम कमलनाथ चुपचाप बैठे रहे, कांग्रेस के इस रवैये वो खुद परेशान थे, एक दिन पहले ही कलामनाथ ने कहा था कि सदन की गरिमा बनी रहनी चाहिए। 

अब सीधा MP Budget 2022 में आते हैं 

  • मध्य प्रदेश बजट 2022 का टोटल बजट 2 लाख 79 हाज़र 237 करोड़ का है, जिसमे 55 हज़ार 111 करोड़ राजकोषीय घाटा है 
  • MP Budget 2022-23 में सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 20% से बढ़ाकर 31% करने का निर्णय लिया है, इसे मध्यप्रदेश के साढ़े साथ लाख से ज़्यादा सरकारी मुलाज़िमों को सीधा फायदा होगा 
  • Madhya Pradesh Budget 2022 में सरकार ने यूक्रेन रूस जंग के बाद मेडिकल की पढाई के लिए सीटों में इजाफा किया है, एमपी गवर्नमेंट ने MBBS की सीटों को 2035 से बढ़ाकर 3250 करने का एलान किया है. इसका मतलब प्रदेश में 1215 MBBS की सीटें और बढ़ जाएंगी 
  • नर्सिंग की 50 और सीटें बढ़ेगीं और संख्या 320 हो जाएगी 
  • एमपी बजट 2022 में इस बार सरकार ने प्रदेश की जनता पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया है, ना ही कोई टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया गया है 
  • एमपी बजट 2022-23 में सरकार ने भोपाल, इंदौर और जबलपुर में PPP (Public Private Partnership) मॉडल के तहत 217 इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे 
  • प्रदेश में जनजाति निगम का गठन होगा, गोवंशों की सेवा के लिए नई योजना बनेगी 
  • प्रदेश में घर-घर पशु चिकित्सा सेवा शुरू होगी, मुख्यमंत्री मछली पालन योजना शुरू होगी, इसके लिए 50 करोड़ का प्रावधान 
  • प्रदेश में 13 हज़ार नए शिक्षकों की नियुक्ति होगी, 11 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित होंगे 
  • अनुसूचित जाति विकास निगम को 40 करोड़ और OBC वित्त विकास निगम को 50 करोड़ का प्रावधान 
  • सागर, शाजापुर, उज्जैन में सोलर प्लांट बनेंगे 
  • प्रदेश में 31 लाख लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा, 10 हज़ार करोड़ का प्रावधान 
  • अजा-अजजा और OBC की महिलाओं को स्वरोजगार देने के लिए स्वसहायता समूहों को 2 हज़ार करोड़ का बजट दिया, सामान्य वर्ग को ठेंगा मिला 
  • मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना फिर से शुरू होगी 
  • बिजली बिल में 25 हज़ार करोड़ की सब्सिडी दी जाएगी 
  • ग्रामीण एवं शहरी जल जीवन मिशन के लिए 6300 करोड़ खर्च होंगे 


किसने क्या कहा? 

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा पहले पिछले बजट का हिसाब दो, फिर नया बजट पेश करो, ये सरकार किसान और मजदूर विरोधी है, हम नहीं चाहते वित्त मंत्री का बीपी बढ़ जाए, 3 हज़ार करोड़ के कर्ज से प्रदेश को बीजेपी ने डुबो दिया 

सज्जन का जवाब देते हुए PWD मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा सज्जन भाई आपको बोलने का मौका मिलेगा, तभी संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा इनको (सज्जन सिंह) को बोलने-सुनने का सलीका नहीं है। 

बजट के शुरू होने से पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा सदन में विरोध या हंगामा या बाहुबल के लिए नहीं बुद्धि बल के लिए है. राज्य की GDP 19.74% पहुंचने पर है. एमपी की GDP 11 लाख 79 हज़ार 4 करोड़ हो गई है. अधोसंरचना पर सरकार 50% बजट खर्च करेगी 


Tags:    

Similar News