Film City In MP: मध्यप्रदेश बना बॉलीवुड की पसंद, तीन शहरों में बनेगी फिल्म सिटी

Most Film Friendly State: एमपी में फिल्मों के लिए तैयार माकूल माहौल को देखते हुए बॉलीवुड की पसंद बन रहा है तो सरकार अब यहां फिल्म सिटी बनाने की तैयारी कर रही है.

Update: 2022-07-24 08:58 GMT

Most Film Friendly State MP: मध्यप्रदेश में फिल्मों के लिए तैयार माकूल माहौल को देखते हुए यह राज्य Bollywood की पसंद बन रहा है। तो सरकार अब यहां फिल्म सिटी (Film City) बनाने की तैयारी भी कर रही है। जिससे एमपी में अच्छी फिल्में तो तैयार होगी ही, पर्यटन को भी यहाँ बढ़ावा मिलेगा।

एमपी को मिला फिल्म फ्रेंडली अवॉर्ड

ज्ञात हो कि फिल्मों को लेकर सरकार और निर्माताओं की बढ़ती रूचि का नतीजा ही कहा जाएगा कि भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा मध्यप्रदेश को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट अवॉर्ड (Most Film Friendly State Award) दिया गया है। प्रदेश को दूसरी बार इस अवॉर्ड से नवाजा गया। इससे पहले 2017 में मध्यप्रदेश को ये अवॉर्ड दिया गया था।

150 से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग 

एमपी में अब तक 150 से ज्यादा फिल्में और वेब सीरीज की शूटिंग्स हो चुकी हैं। प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को प्रमोट करने के लिए सरकार निर्माताओं को कई रियायतें भी दे रही हैं।

शंकरगढ़ की पहाड़ी में बनेगी फिल्म सिटी

जानकारी के तहत इंदौर-भोपाल समेत ओरछा, रायसेन और सीहोर में फिल्म सिटी का निर्माण भी प्रस्तावित है। फिल्मकारों को आकर्षित करने के लिए देवास-इंदौर बायपास पर स्थित शंकरगढ़ पहाड़ी पर फिल्म सिटी बनाई जाएगी। इसके लिए टेलीफिल्म्स मुंबई ने 150 करोड़ का प्रस्ताव मप्र सरकार को दिया है।

पहाड़ी पर हो चुकी है फिल्म की शूटिंग 

जानकारी के तहत शंकरगढ़ की पहाड़ी पर पूर्व में ऑस्ट्रेलियन फिल्म 'शेरू द लायन' की शूटिंग हो चुकी है। यह पहाड़ी काफी ऊंचाई पर है, जो दूर से दिखाई देती है। यहां 41 हेक्टेयर जमीन पर्यटन विभाग के पास है।

मंजूरी के लिए कम किया गया समय

फिल्मों की शूटिंग एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभाग के द्वारा मंजूरी के लिए महज 15 दिन का समय अब तय कर दिया गया है। इसके पहले आवेदन के 45 दिन में मंजूरी दी जाती थी। लोक सेवा गारंटी में आने से 15 दिन में मंजूरियां मिलने लगेंगी।

यहाँ प्रस्तावित है फिल्म सिटी

जानकारी के तहत भोपाल से लगे हुए रायसेन जिले के निनोद गांव में 77 हेक्टेयर भूमि है। यहाँ फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव बनाया गया। इसी तरह, निवाड़ी जिले के ओरछा में 89 हेक्टेयर भूमि है। सीहोर के नोनीखेड़ा गांव में 167 हेक्टेयर भूमि फिल्म सिटी के लिए चिह्नित की गई है।

इन फिल्मों की हुई शूटिंग 

वर्ष 2021 में करीब 22 फिल्म, वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्मों की शूटिंग मध्यप्रदेश की अलग-अलग लोकेशंस पर हुई। हुमा कुरैशी की वेब सीरीज 'महारानी, फिल्म 'छोरी' और गैंगस्टर विकास दुबे पर बन रही फिल्म की शूटिंग हुई है।

इतना ही नही बड़ी फिल्में भी एमपी की धरती पर तैयार हो रही है। इंदौर और महेश्वर में 'डर्टी पॉलिटिक्स', 'यंगिस्तान', 'यमला-पगला-दीवाना', 'द वलई', 'मेरिट लिस्ट बाय कास्ट', 'तेवर' जैसी कई फिल्मों के साथ कुछ चर्चित सीरियल्स की भी शूटिंग हो चुकी है। फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा खुद 'सिंह साहब द ग्रेट' की शूटिंग महेश्वर की मनोरम वादियों और भोपाल में कर चुके हैं।

ज्ञात हो कि टूरिज्म के लिहाज से मध्यप्रदेश को इसका फायदा भी मिलेगा। प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को प्रमोट करने के लिए सरकार ने 'मध्यप्रदेश फिल्म पर्यटन नीति- 2020' को लागू किया है।

Tags:    

Similar News