मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023: पैराशूट लैंडिंग वाले नेताओं को टिकट नहीं देगी भाजपा!
Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: चुनाव के वक़्त पार्टी बदलकर बीजेपी ज्वाइन करने वालों का स्वागत है मगर उन्हें टिकट मिल जाएगी यह पक्का नहीं है;
Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में इसी साल के मध्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रदेश में भाजपा की लहर है और मतदाताओं का रुझान भी बीजेपी विधायकों की तरफ है. ऐसे में दूसरे दलों से जो नेता, बीजेपी में इस उम्मीद से शामिल होना चाहते हैं कि उन्हें पार्टी विधायक का टिकट ऑफर कर देगी तो वह गलत हो सकते हैं. दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने नया नियम बनाया है जिसके तहत उन नेताओं को पार्टी टिकट देने का भरोसा नहीं देगी जो दूसरे दलों से बीजेपी में शामिल हुए हैं. सीधे शब्दों में कहें तो पैराशूट लैंडिंग वाले नेताओं को विधायिकी की टिकट की कोई गारंटी नहीं है.
गैरतलब है कि इस साल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. जिनमे सबसे प्रमुख वह राज्य हैं जहां लोकसभा की अधिक सीटें हैं. जैसे कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान। इन राज्यों में पैराशूट लैंडर्स को टिकट का भरोसा बीजेपी नहीं देगी।
सिर्फ कद्दावरों को मिलेगा टिकट
ऐसा नहीं है कि बीजेपी किसी भी पैराशूट लैंडर नेता को विधायकी का टिकट नहीं देगी। अलबत्ता वह नेता बड़े कद का होना चाहिए। पार्टी किसी दूसरी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए उन्ही नेताओं को टिकट देगी जिन्हे कद्दावर माना जाता है.
बीजेपी के शीर्ष नेताओं का मानना है कि दूसरे दल से बीजेपी में शामिल हुए नेता जैसे, हिमंत बिस्वा सरमा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रामकृपाल यादव और ब्रजेश पाठक जैसे चंद नेताओं को ही बीजेपी में शामिल होने का पूरा फायदा मिला है. लेकिन बाहर से आए हर नेता को टिकट दे देने से पार्टी के अन्य कार्यकायताओं को हताशा होती है. पिछले महीने दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में भी यह मुद्दा उठाया गया था.
बीजेपी में शामिल करो मगर टिकट की गारंटी नहीं
राज्यों का प्रभार देख रहे बीजेपी पदाधिकारियों को यह निर्देशित किया गया है कि वह दूसरे दल के नेताओं को बीजेपी में शामिल कर सकते हैं मगर उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट देने का आश्वासन नहीं दे सकते। यह नियम सिर्फ उन्ही राज्यों के लिए है जहां बीजेपी पहले से मजबूत है.