मध्य प्रदेश: जिंदा भाई-पिता को मृत बता शोक सन्देश रिश्तेदारों में बांट दिया, बाइक की डिमांड पर पापा ने घर से निकाल दिया था
पिता ने घर से निकाला तो बेटे ने बड़े भाई और पिता के नाम का शोक सन्देश छपवाकर रिश्तेदारों में बांट दिया;
MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ने बड़ी हैरान करने खबर सामने आई है. जहां एक शख्स ने अपनी जिंदा भाई-पिता के नाम का शोक संदेश छपवाया और पडोसी, नाथ-रिश्तेदारों में बांट दिया। लोगों की सहानभूति लेने के लिए युवक ने अपना सिर भी मुंडवा दिया। जब इस चीज़ के बारे में पिता-भाई को जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस में शिकायत लिखवाई और बेटे को जेल भेज दिया
जिंदा भाई-बाप का शोक संदेश बांटने का मामला
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला छिंदवाड़ा के जमुनिया गांव का है. जहां रहने वाले गयाप्रसाद पटेल के छोटे बेटे ने यह कारनामा किया है. उसने अपने पिता गया प्रसाद और बड़े भाई कमल सिंह पटेल को मृत घोषित कर दिया और उनके नाम का शोक संदेश छपवाकर पड़ोसियों और रिश्तेदारों में बांट दिया। आरोपी ने अपना सिर भी मुंडवा दिया।
उसने शोक सन्देश में लिखा- "अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे परम पूज्यनीय पिताजी श्री गयाप्रसाद पटेल और भाई कमल सिंह पटेल का स्वर्गवास दिनांक 3 मई को हो गया. जिनकी आत्मा की शांति के लिए गंगाजली पूजन और रसोई दिनांक 18 मई को रखी गई है. अत: आप पधारकर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.
अब इन दोनों के शुभचिंतक 18 मई को संवेदना व्यक्त करने के लिए घर पहुंचे, देखा की गया प्रसाद और कमल सिंह पटेल जो जिन्दा बैठे हैं. फिर क्या परिवार वाले समझ गए की यह किसकी करतूत है.
पुलिस ने बताया कि गयाप्रसाद ने 19 मई को अपने छोटे बेटे विमल पटेल के खिलाफ़ शिकायत दर्ज़ करवाई. उनका कहना है कि 8 मई को विमल उनकी बाइक छीन कर ले गया. जान से मारने की धमकी भी दी. फिर उसने अपना सिर मुडंवा लिया. गांव के लोगों को कहा कि पिता और बड़े भाई की मृत्यु हो चुकी है.