मध्यप्रदेश: 2 बदमाशों ने 5 लोगो को घर में घुसकर काट डाला, गुस्साई भीड़ ने 1 बदमाश को पकड़कर मार डाला फिर..
मध्यप्रदेश: दिनदहाड़े दिल दहला देने घटना से हड़कंप मच गया. आपको बता दे कि जमीनी विवाद कुछ इस कदर बढ़ गया था की बदमाशों ने सोनी परिवार के 5 लोगो को घर में घुसकर काट डाला।
मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के मंडला जिले के बीजाडांडी थाना अंतर्गत मनेरी में आपसी रंजिश और जमीन विवाद के कारण वारदात मनेरी में रहने वाले सज्जन सोनी के परिवार के साथ हुई है। इस घटना में मौत हो चुकी है जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल होने की खबर है।
घर से आ रही चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और वारदात को अंजाम देकर भाग रहे दो आरोपियों से पकड़कर एक को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है और भारी संख्या में पुलिस बल गांव में तैनात किया गया है। खबर आ रही है कि घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना से मध्यप्रदेश के जिलों में हड़कंप मच गया और इस जघन्य हत्या से मंडला के लोगो की रूह कांप गई. जानकारी के मुताबिक अपने ही रिश्तेदारों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और इसी विवाद के चलते इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।