लॉकडाउन: 3 मई तक के लिए TRAIN चलाने को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला
लॉकडाउन: 3 मई तक के लिए TRAIN चलाने को लेकर रेलवे का बड़ा फैसलाकोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र;
लॉकडाउन: 3 मई तक के लिए TRAIN चलाने को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। इसके तत्काल बाद रेलवे ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि देश में यात्री TRAIN भी 3 मई तक रद्द रहेंगी। इस दौरान जिन लोगों ने टिकट बुक करवाए हैं, उनका पैसा रिफंड किया जाए। इससे पहले 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा हुई थी और रेलवे ने अपनी यात्री TRAIN भी इस तारीख तक नहीं चलाने का फैसला किया था।
ग्रीन जोन में REWA, SIDHI सहित ये शहर, 20 अप्रैल के बाद मिलेगी ये छूट…
बता दें, रेलवे सभी सिर्फ मालगाड़ियों का संचालन कर रहा है, जिससे जरूरी चीजों और दूध को जरूरतमंद स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है। यह देश में पहला मौका है जब लॉकडाउन के कारण सभी यात्री TRAIN एक साथ बंद हैं।
Indian Railways extends suspension of its passenger services till May 3: Indian Railways Officials pic.twitter.com/QAoZYHnIbv
— ANI (@ANI) April 14, 2020
रेलवे ने पहले ही दे दिए थे संकेत
लॉकडाउन आगे बढ़ने के संकेत पहले ही मिल चुके थे और इसके बाद रेलवे ने संकेत दिए थे कि 15 अप्रैल से TRAIN चलाना संभव नहीं होगा। कुछ दिन पहले ही रेलवे ने साफ कर दिया था कि 14 अप्रैल को Lockdown की तारीख पूरी होने के बाद भी रेलवे का ट्रेन सेवा फिर से शुरू करने का कोई प्लान नहीं है।