'सोनम गुप्ता बेवफा है' की तरह नोटों में छाए ज्योतिरादित्य सिंधिया...पढ़िए...
'सोनम गुप्ता बेवफा है' की तरह नोटों में छाए ज्योतिरादित्य सिंधिया...पढ़िए... भोपाल: कुछ साल पहले फेसबुक हो या ट्वीटर या कोई अन्य सोशल मीडिया हर जगह 'सोनम;
'सोनम गुप्ता बेवफा है' की तरह नोटों में छाए ज्योतिरादित्य सिंधिया…पढ़िए…
भोपाल: कुछ साल पहले फेसबुक हो या ट्वीटर या कोई अन्य सोशल मीडिया हर जगह 'सोनम गुप्ता बेवफा है' का नाम छाया हुआ था. 10 की नोट से लेकर 1000 की नोट तक सभी में 'सोनम गुप्ता बेवफा है' लिखा जाता था. यहाँ तक की सीरियल, टीवी और महिलाओ के द्वारा हर जगह चर्चा थी की क्या सच में 'सोनम गुप्ता बेवफा है'.
अब 'सोनम गुप्ता बेवफा है' की तरह एक मुद्दा सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दे की मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तैयारी चल रही है. 28 सीटों में होने वाले चुनाव में भाजपा-कांग्रेस तेजी से जोर लगा रही है.
वही कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस लगातार निशाना बना रही है. वही कांग्रेस के एक बड़े नेता ने ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि आम जनता का आक्रोश गद्दारों के खिलाफ अब सभी जगह दिखाई देने लगा है!!.
आम जनता का आक्रोश गद्दारों के खिलाफ अब सभी जगह दिखाई देने लगा है!!@RahulGandhi @OfficeOfKNath @INCIndia @INCMP @IYCMadhya pic.twitter.com/CPYOiS5GqX
— Sajjan Singh Verma (@sajjanvermaINC) October 19, 2020
इसके साथ ही उन्होंने 10 की नोट शेयर करते हुए लिखा की 'सिंधिया गद्दार है' आपको बता दे की सिंधिया की तरह पहले नोट में 'सोनम गुप्ता बेवफा है' तेजी से वायरल हो रहा था. अब उसी तरह ये नोट वाला फोटो शेयर हो रहा है.
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करे