एमपी के सिंगरौली में आकाशीय बिजली का कहर, 3 की मौत, 5 घायल
MP Singrauli News: एमपी के सिंगरौली जिले के जंगल में मवेशी चरा रहे लोग आकाशीय बिजली के कहर का शिकार हो गए है;
Singrauli MP News: जंगल में मवेशी चरा रहे लोग आकाशीय बिजली के कहर का शिकार हो गए है। जानकारी के तहत शनिवार की दोपहर एमपी (MP) के सिंगरौली (Singrauli) जिला अंतर्गत चितंरगी थाना क्षेत्र के करहिया गांव में अचानक मौसम में बदलाव आने के साथ ही चमक-गरज के बीच आकाशीय बिजली गिरी है।
उसकी जद में आने से 3 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग झुलस गए है। उन्हे ईलाज के लिए नजदीक के चितरंगी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि गांव के 10 से 12 लोग जंगल में मवेशी चराने के लिए लेकर गए थे।
गांव के नजदीक है जंगल
बताया जा रहा है कि करहिया गांव से नजदीक ही जंगल लगा हुआ है और हमेशा की तरह गांव के 10 से 12 की संख्या में लोग मवेशी चराने के लिए जंगल लेकर गए हुए थें। दोपहर के समय जब मौसम खराब हुआ तो वे पेड़ की छांव में बारिश से बचने के लिए खड़े थे। बताया जाता है कि जिस पेड़ के नीचे वे खड़े थें वही आकाशीय बिजली गिरी है। उसकी जद में वे सभी आ गए।
इनकी हुई मौत
जानकारी के तहत इस आकाशीय कहर में मेरु प्रसाद साकेत 52 वर्ष, श्यामलाल कोल 55 वर्ष, लक्ष्मण प्रसाद कोल 40 वर्ष की मौत हो गई है, जबकि हादसे में देवराजी देवी साकेत 60 वर्ष, भोला प्रसाद कोल 50 वर्ष, गुड्डी देवी कोल 38 वर्ष, बुद्धिराम साकेत 45 वर्ष एवं भग्गन कोल 55 वर्ष घायल हो गए है।
गांव में मची चीख पुकार
घटना की जानकारी लगते ही गांव के लोग भी मौके पर पहुच गए तो वही घटना स्थल में पड़े उनके स्वजनों के शव को देखकर उनमें चीखपुकार मच गई। वही घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची है और जांच कार्रवाई कर रही है।
सीएम ने जताया शोक
सिंगरौली जिले चितरंगी क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से हुई 3 लोगो की मौत और 5 लोगो के घायल होने की घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शोक जताया है। उन्होने ट्रवीट में लिखा है कि कई अनमोल जिंदगियों के निधन का समाचार मिला है। उन्होने दुख व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति सहानभूति व्यक्त किए है।