MP की संस्कारधानी जबलपुर की इस स्पेशल ट्रेन को लेकर आई Latest Update, यात्रिओ को होगा लाभ

Jabalpur Coimbatore Weekly Special Train News: मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना है।;

Update: 2023-02-17 11:01 GMT

Jabalpur Coimbatore Weekly Special Train News: मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना है। बता दें की रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 02198/02197 जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Jabalpur Coimbatore Jabalpur Weekly Special Train) का वडकरा स्टेशन (पलक्कड़ मण्डल) पर दोनो दिशाओं में 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है।

यह ठहराव जबलपुर-कोयंबटूर ट्रेन में दिनांक 19 फरवरी 2023 से तथा कोयंबटूर-जबलपुर ट्रेन में दिनांक 20 फरवरी 2023 से प्रभावशील रहेगा। इस ठहराव से पमरे के जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी एवं हरदा के यात्रियों को भी सुविधा मिलने लगेगी।

गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर से कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनाँक 17.02. 2023 को प्रारम्भिक स्टेशन जबलपुर से प्रत्येक शुक्रवार को प्रस्थान कर तीसरे दिन यानि रविवार को वडकरा स्टेशन पर समय 09:14 बजे आकर 09:16 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02197 कोयंबटूर से जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनोंक 20. 02:2023 को प्रारम्भिक स्टेशन कोयंबटूर से प्रत्येक सोमवार को प्रस्थान कर वडकरा स्टेशन पर उसी दिन समय 22:04 बजे आकर 22:06 बजे प्रस्थान करेगी।

Tags:    

Similar News