Laldi Behna Yojana 3.0 In MP: तीसरे चरण का फॉर्म भरने को लेकर Latest Update, नवम्बर में खाते में आएंगे ₹1500

Laldi Behna Yojana 3.0 In Madhya Pradesh: लाड़ली बहना योजना का लाभ लाखो-करोडो महिलाओ के द्वारा उठाया जा रहा है.

Update: 2023-09-05 09:40 GMT

Ladli Behna Yojana In MP 2023

Laldi Behna Yojana 3.0 In MP | Laldi Behna Yojana 3.0 In Madhya Pradesh: लाड़ली बहना योजना का लाभ लाखो-करोडो महिलाओ के द्वारा उठाया जा रहा है. लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की तीन क़िस्त महिलाओ के अकाउंट में भेजी जा चुकी है. चौथी क़िस्त 10 सितम्बर को महिलाओ के अकाउंट में आने वाली है. वही महिलाओ को तीसरे चरण के फॉर्म भरने का मौका सितम्बर के आखिरी सप्ताह तक दिया जा सकता है. 

अक्टूबर में 1250 रूपए खाते में आएंगे

शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में घोषणा किया है कि अक्टूबर महीने से प्रदेश की बहनों को 1250 रुपए हर महीने मिलेंगे। 250 रुपए बढ़ने से सरकारी खजाने पर 400 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। वही नवम्बर में महिलाओ के अकाउंट में 1500 रूपए भेजे जा  सकते है. लोगो का कहना है नवम्बर में 1500 रूपए को लेकर शिवराज सिंह चौहान ऐलान कर सकते है. 

ऐसे बढ़ेगी राशि 

वहीं, 1250 रुपए की घोषणा से पहले सीएम शिवराज सिंह ने राखी के लिए बहनों को 250-250 रुपए अलग से उनके खाते में ट्रांसफर किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा 10 सितंबर को ₹1000 और आएंगे। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इसके बाद जैसे-जैसे पैसे की व्यवस्था होते जाएगी, इसे बढ़ाकर 1250 किया जाएगा। फिर ₹1,500, फिर ₹1,750, फिर ₹2,000, फिर ₹2,250, उसके बाद ₹2,500 फिर ₹2,750और फिर ₹3,000 की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

  • लाडली बहना योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं होता है। आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय और कैंप स्थल पर मिलेंगे।
  • इसके बाद कैंप स्थल, ग्राम पंचायतय और वार्ड कार्यालय पर आवेदन फॉर्म की लाडली बहना पोर्टल की प्रविष्टि ली जाएगी। आवेदन फॉर्म के दौरान महिला का फोटा लिया जाएगा। वहीं, आवदेन फॉर्म की प्रविष्टि के बाद प्राप्त ऑनलाइन आवेदन क्रमांक को पावती में दर्ज करके आवेदक को दिए जाएंगे।

ये होंगे पात्र

  • आवेदक मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो
  • विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी।
  • आवेदन के कैलेंडर वर्ष में एक जनवरी की स्थिति में 23 वर्ष पूर्ण कर चुकी हैं और 60 साल की उम्र कम हो।

ये हो रहे हैं बदलाव

  • वहीं, योजना की लोकप्रियता को देखते हुए एमपी सरकार इसमें बदलाव कर रही है। एमपी सरकार अब पात्र लोगों की उम्र में बदलाव करने जा रही है। अब 21 साल की उम्र से विवाहित महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। इसके साथ ही जिन महिलाओं के घर में ट्रैक्टर हैं, उन्हें भी योजना का लाभ मिलेगा। पहले ऐसा नहीं होता था।
Tags:    

Similar News