विंध्य के सतना का लाल जम्मू में शहीद, आंतकियों से लड़ते हुए दिया सर्वोच्च बलिदान, जांबाज की शहादत से शोक

Satna Shankar Lal Patel News: विंध्य का लाल शंकर लाल पटेल जम्मू में शहीद;

Update: 2022-04-22 08:01 GMT

Satna Shankar Lal Patel Jammu Kashmir News: देश की सेवा में एक बार फिर विंध्य के लाल ने अपने प्राण न्योक्षावर कर दिए है। शुक्रवार की अल सुबह 4 बजे आंतकी हमले में जवाबी कार्रवाई के दौरान सतना जिले के मैहर विधानसभा के ग्राम नौगवां पोस्‍ट अमदरा निवासी सीआइएसएफ के एएसआई शंकर प्रसाद पटेल शहीद हो गए। दरअसल सीआइएसएफ के दस्ते पर आंतकियों ने हमला कर दिया था। हमले में शंकर प्रसाद पटेल आंतकियों से सामना करते हुए देश के लिए अपने प्राण न्योक्षावर कर दिए।

शोक में डूबा विंध्य

विंध्य के लाल की जम्मू में शहीद होने की जानकारी लगते ही जहां बलिदानी के गांव में मातम फैल गया और उनके घर लोग पहुचने लगे है वही अपने इस जांबाज जवान की शहादत से पूरा विंध्य शोक में डूब गया है।

सतना सांसद ने ट्वीट कर जताया शोक

शहीद जवान शंकर प्रसाद पटेल के शहादत की जानकारी लगते ही सतना सांसद गणेश सिंह ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि जवान की बहादुरी को सलाम करते हुए लिखा है कि पूरा क्षेत्र नतमस्तक है।

Tags:    

Similar News