Ladli Lakshmi Yojana 2.0: एमपी के कॉलेज में एडमिशन लेने वाली लाडली लक्ष्मी को मुख्यमंत्री शिवराज 2 नवंबर को देंगे इतने रुपए, फटाफट जाने

Ladli Lakshmi Yojana 2.0 In Hindi: प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की लाडली लक्ष्मी योजना के तहत के तहत कॉलेज में एडमिशन लेने वाली बालिकाओं को विशेष तोहफा देने जा रहे हैं.;

Update: 2022-10-20 05:48 GMT

MP Ladli Lakshmi Yojana 2.0: प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की लाडली लक्ष्मी योजना (MP Ladli Lakshmi Yojana) के तहत के तहत कॉलेज में एडमिशन लेने वाली बालिकाओं को विशेष तोहफा देने जा रहे हैं। पहले इस कार्यक्रम की तारीख दूसरी निश्चित की गई थी लेकिन अभी से बदल दिया गया है। अब यह कार्यक्रम 2 नवंबर को भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रदेशभर से करीब डेढ़ हजार बालिकाओं को बुलाया गया है।

क्या है सरकार की योजना MP Ladli Lakshmi Yojana 2.0

लाडली लक्ष्मी योजना-2 (MP Ladli Lakshmi Yojana 2.0) के अनुसार कॉलेज में एडमिशन लेने वाली बालिकाओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री 2 नवंबर को 12500 रुपए प्रोत्साहन राशि देंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री ने आयोजन की विशेष तैयारी राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में की है। यहां आने वाली लाडली लक्ष्मी कन्याओं को प्रोत्साहन राशि देंगे।

प्रदेश में है 42 लाख लाडली लक्ष्मी MP Ladli Lakshmi Yojana 2.0

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में 42 लाख लाडली लक्ष्मी मौजूद है। इनमें करीब 78000 बालिकाओं को कॉलेज में प्रवेश मिल चुका है। कॉलेज में एडमिशन लेने वाली इन लाडली लक्ष्मी को सरकार प्रोत्साहन राशि देकर सम्मान करेगी।

जिला मुख्यालय में भी आयोजित होंगे कार्यक्रम MP Ladli Lakshmi Yojana 2.0

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम राजधानी भोपाल के साथ ही जिला मुख्यालयों पर भी आयोजित होगा। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किए गए हैं।

बताया गया है कि इस कार्यक्रम में बड़े जनप्रतिनिधियों को बुलाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान लाडली लक्ष्मी पथ और लाडली लक्ष्मी वाटिका का लोकार्पण भी होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट तौर पर बताया है कि यह मध्य प्रदेश स्थापना दिवस का विशेष कार्यक्रम होगा। इसीलिए कहा गया है कि प्रदेश के हर जिले में यह कार्यक्रम गरिमामय तरीके से आयोजित किया जाय।

Tags:    

Similar News