Ladli Behna Yojana Second Round Registration Start Date: बड़ा ऐलान! 25 जुलाई से फिर से भरे जाएंगे फॉर्म? ये दस्तावेज रखे तैयार

Ladli Behna Yojana Second Round Registration: लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओ को दिया जा रहा है.;

Update: 2023-07-10 19:09 GMT

Ladli Behna Yojana Second Round Registration | Ladli Behna Yojana Second Round Registration Open Date: लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओ को दिया जा रहा है. किसी कारणवश जिन महिलाओ ने को पहले दौर में रजिस्ट्रेशन का मौका नहीं मिला उनके लिए अच्छी खबर है।. लाडली बहना योजना का रजिस्ट्रशन एक बार फिर 25 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. लाड़ली बहना योजना की सेकंड क़िस्त इंदौर से भेजते हुए शिवराज ने इस चीज़ की जानकारी दी है.

Ladli Behna Yojana Second Round Start Date

पात्र महिलाओ को एक बार फिर 25 जुलाई से आवेदन फॉर्म भरने का मौका मिलेगा. इस बार इस योजना में 21 वर्ष तक की आयु भी पात्र होंगी हालांकि अब तक इस योजना में विवाहित महिलाओं को ही पात्रता है पर अब इसमी अविवाहित को भी शामिल किया जाएगा बशर्ते उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ न लिया हो साथ ही विवाह पश्चात उन्हें इसकी जानकारी देनी होगी कि वह योजना की पात्र हैं अथवा नहीं।

Ladli Behna Yojana Second Round Documents

-आधार कार्ड

-समग्र आईडी

-बैंक पासबुक

-बैंक अकाउंट DBT सक्रीय होना चाहिए, जिसकी जानकारी बैंक में जाकर करे.

Ladli Behna Yojana की बढ़ाई जाएगी राशि

CM शिवराज ने मंच से सभी बहनों तो संबोधित करते हुए कहा- जैसे-जैसे पैसों का इंतजाम होता जाएगा, इस योजना की राशि बढ़ती जाएगी. 1000 रुपए से इसे बढ़ाकर पहले 1250 फिर 1500 किया जाएगा. उसके बाद 1750 और फिर 2000 रुपए किया जाएगा. वह अपनी बहनों के लिए पैसों का इंतजाम करेंगे और राशि को बढ़ाते हुए 2250, 2500, 2750 और फिर 3000 रुपए तक लेकर जाएंगे. यानी समय के साथ सभी पात्र महिलाओं के खाते में 3000 रुपए की राशि आएगी।

  

Tags:    

Similar News