Ladli Behna Yojana Online Apply MP: लाड़ली बहना योजना के तीसरे राउंड रजिस्ट्रेशन को लेकर बड़ा अपडेट, जानिए पात्रता और दस्तावेज
Ladli Behna Yojana Online Apply MP: मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा Ladli Behna Yojana की शुरुआत की गई थी. इस योजन का लाभ करोड़ो महिलाओ को मिल रहा है.;
Ladli Behna Yojana Online Apply MP: मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा Ladli Behna Yojana की शुरुआत की गई थी. इस योजन का लाभ करोड़ो महिलाओ को मिल रहा है. इस योजना का उद्देश्य मध्य प्रदेश में लड़कियों और महिलाओं के जीवन को सशक्त बनाने के लिए है. मुख्यमंत्री ने गरीब लड़कियों और महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी. सरकार ने अगले 5 साल में इस योजना में 60 हजार करोड़ रुपए तक खर्च करने का ऐलान किया है.
Ladli Behna Yojana 3.0 Registration Online
लाड़ली बहना योजना के 2 राउंड के फॉर्म भरे जा चुके है. वही तीसरे राउंड का फॉर्म जल्द भरा जायेगा। लाड़ली बहना योजना की 8 क़िस्त भेजी जा चुकी है. वही 9 वी क़िस्त 1250 रूपए के रूप में कल यानि 10 फरवरी को महिलाओ के अकाउंट में भेजी जाएगी.
लाडली बहना योजना की पात्रता (Eligibility Criteria)
- इस योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश की बहनें ही ले सकते हैं।
- तीसरे चरण से बहना विवाहित होना अनिवार्य नहीं है। विवाहित और अविवाहित महिलाएं लाडली बहना 3.0 के लिए पात्र हैं।
- 21 से 60 वर्ष तक आयु की महिला इस योजना का लाभ उठा सकती है।
- मध्य प्रदेश की गरीब और निम्न मध्यमवर्गीय परिवार की महिला CM Ladli Behna Yojana के पात्र होंगे।
- इस योजना में अविवाहित, विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त महिलाएं भी शामिल हैं।
- बहन के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार रुपये से कम हो।
- आपके पास 5 एकड़ से कम कृषि भूमि होनी चाहिए।
- मध्यप्रदेश सरकार के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग की सभी लाडली बहना इस योजना के लिए पात्र माने जाएंगे।
- आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा होना चाहिए जहां आपको पैसे मिलेंगे। महिला का आधार समग्र से लिंक होना चाहिए।
अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- परिवार की समग्र आईडी और स्वयं की समग्र आईडी
- आधार कार्ड (बैंक खाते से लिंक होना चाहिए)
- समग्र आईडी e-KYC
- मोबाइल नम्बर (जिस पर आवेदन के समय ओटीपी भेजा जायेगा)
- फॉर्म के साथ कोई डॉक्यूमेंट कॉपी अटैच करने की जरूरत नहीं है। रजिस्ट्रेशन के लिए ओरिजिनल आईडी कार्ड दिखाना ही काफी होगा।
Ladli Behna Yojna में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- Madhya Pradesh Ladli Behna Yojna के तहत हर पात्र लाभार्थी अपने पंचायत के कैंप में आवेदन पत्र भरके रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
- ग्राम पंचायत कार्यालय में जाके वहां के अधिकारियों से बात करें।
- पंजीकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक विवरण और दस्तावेज प्रदान करें। समग्र एवं आधार में हिताग्राही की जानकारी समान होना चाहिए।
- ग्राम पंचायत अधिकारियों की मदद से आधार e-KYC प्रक्रिया को पूरा करें।
- एक बार आपका पंजीकरण पूरा हो जाने के बाद, आपको अधिकारियों द्वारा सूचित कर दिया जाएगा।