Ladli Behna Yojana In MP: नया आदेश जारी! सभी महिलाओ को लौटाने होंगे तीनो क़िस्त के पैसे, फटाफट चेक करे अपना नाम...

Ladli Behna Yojana In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश सरकार अपनी महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की तीन क़िस्त महिलाओ के खाते में भेज चुकी है.;

Update: 2023-08-26 12:57 GMT

MP Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana In MP |  Ladli Behna Yojana In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश सरकार अपनी महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की तीन क़िस्त महिलाओ के खाते में भेज चुकी है. चौथी क़िस्त 27 अगस्त को महिलाओ के अकाउंट में भेजी जा रही है. इस योजना का लाभ करोड़ो महिलाओ के द्वारा उठाया जा रहा है. दरअसल अभी हाल ही में खबर सामने आ रही है की कुछ महिलाओ को अकाउंट में आई सभी क़िस्त वापस करनी होगी. फटाफट आप भी अपना नाम चेक कर ले। कही इस लिस्ट में आपका नाम भी तो शामिल नहीं है...

इन्हे करना होगा लाभ परित्याग MP Ladli Behna Yojana | Madhya Pradesh Ladli Behna Yojana

-वे सभी महिलाएं और बहनें जिन्होंने पहली और तीसरी किस्त प्राप्त कर लिया है और फिर बाद में किसी सरकारी पद, नौकरी में कार्यरत हों उन्हें लाभ परित्याग विकल्प का इस्तेमाल करना होगा।

-वे सभी महिलाएं जिनका नाम लाडली बहना योजना के अधिकारिक पोर्टल अनुसार अपात्र सूची में शामिल हो और फिर उन्हें मासिक सहायता राशि प्राप्त हो रही हो ऐसे महिलाओं और बहनों को भी लाभ परित्याग करना होगा।

-ऐसी महिलाएं जिनकी उम्र पहली और दूसरी किस्त प्राप्त करने के बाद अब 60 वर्ष से अधिक हो चुकी हो उन्हें भी लाभ परित्याग करना होगा।

-ऐसी महिलाएं जो किसी घटना का शिकार होकर अब पेंशन आदि प्राप्त करने लगी हों उन्हें भी लाभ परित्याग करना होगा। -शासकीय विभाग/मण्डल/स्थानीय निकाय में नियमित/स्थायीकर्मी/संविदाकर्मी या पेंशन आदि प्राप्त करने वाली महिलाओं और बहनों को भी लाभ परित्याग करना होगा।

ऐसे करे परित्याग Ladli Behna Yojana News | Ladli Behna Yojana Latest Update 

-होमपेज पर आपको ‘लाभ परित्याग’ विकल्प पर क्लिक करना होगा।

-लाभ परित्याग विकल्प पर जाने के लिए आप https://cmladlibahna.mp.gov.in/profitrelinquishment.aspx इस लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट भी जा सकते हैं।

-अब आपको लाड़ली बहना आवेदन क्र. / सदस्य समग्र क्र. दर्ज करना होगा साथ ही नीचे दिया गया कैप्चा कोड भी दर्ज करना होगा।

-आगे आपको OTP भेजें विकल्प दिखाई देगा। इसमें क्लिक कर आप ओटीपी प्राप्त कर सकते हैं।

-ओटीपी वेरीफाई करने के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर में प्राप्त ओटीपी को दिए गए बॉक्स में दर्ज करना होगा।

-आगे आपको “ मैं मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 में पात्र हितग्राही हूँ। मैं स्वेछा से इस योजना में प्राप्त होने वाली मासिक आर्थिक सहायता राशि का परित्याग करना चाहती हूँ।” विकल्प में टिक मार्क कर आगे बढ़ना होगा।

Tags:    

Similar News