Ladli Behna Yojana In MP: खुशखबरी! इस माह से मिलेंगे 1250 रुपए, CM Shivraj इस दिन से खाते में Transfer करेंगे 3000 रुपए
Ladli Behna Yojana In Madhya Pradesh: लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) का लाभ लाखो करोड़ो महिलाओ के द्वारा उठाया जा रहा है.;
Ladli Behna Yojana In MP | Ladli Behna Yojana In Madhya Pradesh: लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) का लाभ लाखो करोड़ो महिलाओ के द्वारा उठाया जा रहा है. 10 सितम्बर को महिलाओ के अकाउंट में चौथी क़िस्त के रूप में 1000 रूपए ट्रांसफर किए जायेंगे. रक्षाबंधन के मौके पर शिवराज सिंह ने लाड़ली बहनो के अकाउंट में 250 रूपए भेजा था. शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है की अक्टूबर में महिलाओ के अकाउंट में 1250 रूपए भेजे जायेंगे. CM Shivraj ने बताया की 3000 रूपए महिलाओ के अकाउंट में कब ट्रांसफर करेंगे?
फिर मिलेगा फॉर्म भरने का मौका ? MP Ladli Behna Yojana | Madhya Pradesh Ladli Behna Yojana
जैसा की आप लोग जानते है की पहले और दूसरे चरण के फॉर्म भरे जा चुके है. वही तीसरे राउंड का फॉर्म 25 सितम्बर से भरा जायेगा. पहले और दूसरे चरण में जिन महिलाओ ने फॉर्म नहीं भरा है उन्हें तीसरे चरण में फॉर्म भरने का मौका मिलेगा।
CM Shivraj ने समझाया 1000 रु. से 3000 रु. का गणित
एक कार्यक्रम के दौरान राशि को 1000 रुपए से 3000 रुपए करने का गणित समझाया कि कैसे सीएम शिवराज सिंह चौहान उनकी राशि 3000 रुपए महिना तक करने वाले हैं। सीएम शिजवराज ने कहा कि अक्टूबर से हर महीने 1250 रुपए आएंगे।
फिर जब पैसों की व्यवस्था हो जाएगी तो, ये राशि बढ़कर 1500 रुपए किए जाएंगे। फिर धीरे-धीरे इस राशि को बढ़ाकर 1750 रुपए, फिर 2000/- रुपए, फिर 2250 रुपए किए जाएंगे। इसके बाद एक बार फिर राशि बढ़ाते हुए पहले 2500 रुपए की जाएगी और फिर यह राशि बढ़ाकर 3000 रुपए कर दी जाएगी।´