Ladli Behna Yojana In MP: बड़ा ऐलान! सभी बहनो के अकाउंट में आएंगे ₹10000
Ladli Behna Yojana In Madhya Pradesh:;
Ladli Behna Yojana In MP | Ladli Behna Yojana In Madhya Pradesh: लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana In MP) की शुरुआत शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के द्वारा मार्च में की गई थी. लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana In Madhya Pradesh) में हर महीने बहनों को एक हजार रुपए की राशि दी जा रही थी। अभी तक उन्हें तीन किस्त मिल गई है। सितंबर में चौथी किस्त जारी होने वाली है। इससे पहले सीएम शिवराज सिंह ने बड़ी घोषणा कर दी है। शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में घोषणा किया है कि अक्टूबर महीने से प्रदेश की बहनों को 1250 रुपए हर महीने मिलेंगे। 250 रुपए बढ़ने से सरकारी खजाने पर 400 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा।
MP Ladli Behna Yojana | Madhya Pradesh Ladli Behna Yojana
इसके अलावा 10 सितंबर को ₹1000 और आएंगे। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इसके बाद जैसे-जैसे पैसे की व्यवस्था होते जाएगी, इसे बढ़ाकर 1250 किया जाएगा। फिर ₹1,500, फिर ₹1,750, फिर ₹2,000, फिर ₹2,250, उसके बाद ₹2,500 फिर ₹2,750और फिर ₹3,000 की जाएगी।
बहनों की आय प्रतिमाह 10,000 तक करने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहनें आजीविका मिशन के अंतर्गत आ जाएंगी तो उन्हें सभी आवश्यक लाभ मिलेंगे। लाड़ली बहनों को आजीविका मिशन के अंतर्गत 2 प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। ब्याज राज्य सरकार भरेगी। पथ विक्रेता योजना का लाभ मिलेगा। छोटे-मोटे उद्योग के लिए इंडस्ट्रियल स्टेट में भूखंड मिलेगा। प्रदेश में बहनों के नाम स्टाम्प शुल्क अब एक प्रतिशत कर दिया गया है। लक्ष्य यह है कि बहनों की मासिक आमदनी कम से कम 10 हजार रुपए हो जाए।