Ladli Behna Yojana In MP 2023: बड़ा ऐलान! सभी ट्रैक्टर वाली बहनों के अकाउंट में आएंगे ₹1250

Ladli Behna Yojana In Madya Pradesh 2023: सीएम शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना की तीसरी किश्त 1000 रूपए 10 अगस्त 2023 को मध्यप्रदेश के रीवा से जारी करेंगे.;

Update: 2023-08-06 07:01 GMT

Ladli Behna Yojana In MP 2023 | Ladli Behna Yojana In Madya Pradesh 2023: सीएम शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना की तीसरी किश्त 1000 रूपए 10 अगस्त 2023 को मध्यप्रदेश के रीवा से जारी करेंगे, वे सिंगल क्लिक के माध्यम से बहनों के खाते में ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर देंगे, इसके लिए रीवा में भव्य कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही है, इस आयोजन में प्रदेशभर से हजारों की संख्या में लाड़ली बहना आएंगी।

25 जुलाई से भर रहे है फॉर्म MP Ladli Behna Yojana | Madhya Pradesh Ladli Behna Yojana

बताते चले की जो बहने पहले चरण में फॉर्म नहीं भर पाई थी. उन्हें दोबारा फॉर्म भरने का मौक़ा मिल रहा है. सेकंड राउंड का फॉर्म 25 जुलाई से शुरू हो चुका है. इसकी लास्ट डेट 20 अगस्त रखी गई है. सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाड़ली बहना योजना में उन महिलाओं को भी शामिल कर लिया है, जिनकी उम्र 21 से 23 साल के बीच है और उनके घर में ट्रैक्टर भी है, चूंकि ये वाहन खेती के लिए काम में आता है, इस कारण सीएम ने योजना में बदलाव करते हुए ट्रैक्टर वाली बहनाओं के फार्म भी भरवाएं है, ट्रैक्टर वाली बहनों को 10 सितंबर को पहली किश्त मिलेगी। उनके फार्म प्रदेश में 20 अगस्त तक भरे जाएंगे।

कुछ समय बाद अकाउंट में आएंगे 3000 रूपए

सीएम ने मंच से कहा कि मैं पैसे की व्यवस्था कर रहा हूं, जैसे-जैसे पैसे की व्यवस्था होगी, वैसे-वैसे लाड़ली बहना योजना की राशि में बढ़ोतरी की जाएगी, उन्होंने बताया कि पहले 1 हजार रुपए को 1250, फिर 1500, फिर 1750, फिर 2000, फिर 2250, फिर 2500 इसके बाद 2750 और फिर 3000 रुपए महीने तक इस योजना को लेकर जाएंगे। ताकि प्रदेश की सभी लाड़ली बहना को 3 हजार रुपए महीना मिले। लाड़ली बहनाएं सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई, इस योजना से काफी खुश हैं, उन्हें घर बैठे ऑनलाइन खाते में पैसा मिल रहा है, जिससे वे अपनी छोटी मोटी जरूरतें पूरी कर रही हैं।

Tags:    

Similar News