Ladli Behna Yojana 5th Installment Check: लाड़ली बहना योजना का पैसा 1250 रूपए आया या नहीं? चेक करे

Ladli Behna Yojana Fifth Installment Check: लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की पांचवी क़िस्त का इंतज़ार करोड़ो महिलाओ के द्वारा किया जा रहा है.;

Update: 2023-09-29 11:12 GMT

Ladli Behna Yojana 5th Kist Kab Aayegi | Ladli Behna Yojana 5th Installment Check: लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की पांचवी क़िस्त का इंतज़ार करोड़ो महिलाओ के द्वारा किया जा रहा है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 3 अक्टूबर को शहडोल संभाग से लाडली बहना योजना की पांचवी किस्‍त लाडली बहनों के खाते में सिंगल क्‍लिक से ट्रांसफर करेंगे. पात्र महिलाओ के बैंक खाते में सीधे इस बार 250 रूपए बढाकर पूरे 1250 रूपए भेजे जायेंगे.  

लाडली बहना योजना की चौथी क़िस्त 10 सितम्बर को महिलाओ के अकाउंट में 1000 रूपए के रूप में भेजी जा चुकी है. 1250 रूपए अकाउंट में आने के बाद आप Ladli Behna Yojana 5th Installment Kaise Check Kare आज के लेख में हम आपको बताने जा रहे है. 

Step by Step Process of Ladli Behna Yojana 5th Installment Check

० सबसे पहले लाडली बहना योजना की वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाना होगा।

० इसके बाद आपको होम पेज में दिए गए ” आवेदन एवं भुगतान की स्थिति ” के लिंक पर क्लिक करना होगा।

० यहाँ पर आपकोलाड़ली बहना आवेदन क्र. / सदस्य समग्र क्र. भरके कैप्चा दर्ज करें और ओ.टी.पी. भेजें पर क्लिक करना होगा।

० अब आपके मोबाइल नंबर प्राप्त ओ.टी.पी. डालकर के सब्मिट कर देना है।

० अब आपकी स्क्रीन पर लाडली बहना योजना की भुगतान स्थिति आ जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

  • लाडली बहना योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं होता है। आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय और कैंप स्थल पर मिलेंगे।
  • इसके बाद कैंप स्थल, ग्राम पंचायतय और वार्ड कार्यालय पर आवेदन फॉर्म की लाडली बहना पोर्टल की प्रविष्टि ली जाएगी। आवेदन फॉर्म के दौरान महिला का फोटा लिया जाएगा। वहीं, आवदेन फॉर्म की प्रविष्टि के बाद प्राप्त ऑनलाइन आवेदन क्रमांक को पावती में दर्ज करके आवेदक को दिए जाएंगे।

ये होंगे पात्र

आवेदक मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो

  • विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी।
  • आवेदन के कैलेंडर वर्ष में एक जनवरी की स्थिति में 23 वर्ष पूर्ण कर चुकी हैं और 60 साल की उम्र कम हो।


Tags:    

Similar News