Ladli Behna Yojana 3.0 Registration Date: तीसरे राउंड का रजिस्ट्रेशन होते ही अकाउंट में आएंगे ₹1500
Ladli Behna Yojana 3.0 Registration Date | Ladli Behna Yojana 3.0 | Ladli Behna Yojana 3.0 In MP
Ladli Behna Yojana 3.0 Registration Date: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना में तीसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. 25 सितम्बर से एक बार फिर फॉर्म भरे जायेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने ऐलान किया था कि बहनों को हर महीने एक हजार रुपये मिलेंगे. अभी तक महिलाओ के अकाउंट में तीन क़िस्त पहुंच चुकी है. वही चौथी क़िस्त 10 सितम्बर को महिलाओ के अकाउंट में भेजी जाएगी.
ये लोग कर सकते है अप्लाई (Ladli Behna Yojana 3.0 Online Apply)
Ladli Behna Yojana का फॉर्म पहले 23 साल की बहने भर सकती थी. लेकिन अब 21 साल की महिलाएं भी फॉर्म भर सकती हैं. बहनों की उम्र सीमा घटाकर अब 23 साल की जगह 21 साल कर दी गई है.
आवेदन कर सकते है ये लोग
लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana In MP) में आवेदन करने वाली महिलाएं मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी होनी चाहिए. योजना का लाभ सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, महिला, परित्यक्ता, विधवा महिलाओं को मिलेगा.
यहां कर सकते है आवेदन
- पंचायत केंद्र से
- लेखपाल के जरिए
- पंचायत सचिव के जरिए
- प्रधान के जरिए
- विशेष कैंप कार्यालय से
आवेदन की लास्ट डेट
तीसरे चरण का रजिस्ट्रेशन 25 सितम्बर से शुरू होकर 20 अक्टूबर तक होगा. वही महिलाओ के अकाउंट में 10 नवम्बर को 1500 रूपए भेजे जा सकते है. इसके लिए 21 साल से 60 साल तक की महिलाएं अप्लाई कर सकती हैं. सभी को आवेदन करवाने से पहले KYC कराना जरूरी है.
ऑनलाइन भरे जाएंगे फॉर्म
दूसरे चरण में रजिस्ट्रेशन कराने वाली बहनों के खाते में 10 सितंबर को पहली किस्त के पैसे आएंगे. और ऑनलाइन फॉर्म भी भरे गए थे. ऐसे में तीसरे चरण मे भी ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी रहेगी.
Ladli Behna Yojana Features
- योजना के तहत महिलाओं को 1000 रुपए दिए जाएंगे.
- इस योजना में राज्य की लगभग 1 करोड़ महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्य है.
- सरकार ने लाड़ली बहन योजना के लिए बजट में प्रतिवर्ष 12000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है.
Ladli Behna Yojana Eligibility
- इस योजना के लिए सिर्फ मध्य प्रदेश राज्य की स्थाई निवासी महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं.
- महिला की आयु आवेदन के समय 21 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- किसी भी स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई कर रही महिला को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
- इस योजना का लाभ पाने के लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति सभी वर्गों की महिला आवेदन कर सकती हैं.
Ladli Behna Yojana Documents
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक की फोटो
- बैंक खाते की डीटेल्स
- मोबाइल नंबर
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र