Ladli Behna Yojana 3.0 In MP: बड़ा अपडेट! इन सभी महिलाओ को लौटाने होंगे चारो क़िस्त के पैसे, नहीं मिलेंगे 5TH क़िस्त के ₹1250, फटाफट जाने Latest Update

Ladli Behna Yojana 3.0 In Madhya Pradesh 2023: मध्यप्रदेश की महिलाओ के लिए शिवराज सरकार के द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है.;

Update: 2023-10-04 12:39 GMT

ladli behna yojana list 2023

Ladli Behna Yojana 3.0 In MP 2023 | Ladli Behna Yojana 3.0 In Madhya Pradesh 2023: मध्यप्रदेश की महिलाओ के लिए शिवराज सरकार के द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है. ऐसी ही एक योजना जिसका नाम है Ladli Behna Yojana. इस योजना के तहत महिलाओ को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए शुरू की गई है. मार्च से शुरू हुई इस योजना में महिलाओ के अकाउंट में हर महीने 1000 रूपए भेजने का ऐलान किया गया है. हर महीने की 10 तारीख को महिलाओ को 1000 रूपए दिए जा रहे है. बताते चले की 10 जून को पहली क़िस्त और 10 जुलाई को दूसरी क़िस्त और 10 अगस्त को तीसरी क़िस्त और 10 सितम्बर को महिलाओ के अकॉउंट में चौथी क़िस्त के 1000 रूपए भेज दिए गए है. पांचवी क़िस्त 4 अक्टूबर को महिलाओ के अकॉउंट में 1250 रूपए के रूप में भेजी जा रही है. के अकाउंट में भेज दी गई है. ऐसे में सरकार ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. दरअसल अब लाड़ली बहना योजना की आई क़िस्त को कुछ महिलाओ का परित्याग करना होगा। इसके लिए सरकार द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है. यही नहीं लाड़ली बहना योजना 

इन्हे करना होगा लाभ परित्याग MP Ladli Behna Yojana 3.0 | Madhya Pradesh Ladli Behna Yojana 3.0

-वे सभी महिलाएं और बहनें जिन्होंने पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी किस्त प्राप्त कर लिया है और फिर बाद में किसी सरकारी पद, नौकरी में कार्यरत हों उन्हें लाभ परित्याग विकल्प का इस्तेमाल करना होगा।

-वे सभी महिलाएं जिनका नाम लाडली बहना योजना के अधिकारिक पोर्टल अनुसार अपात्र सूची में शामिल हो और फिर उन्हें मासिक सहायता राशि प्राप्त हो रही हो ऐसे महिलाओं और बहनों को भी लाभ परित्याग करना होगा।

-ऐसी महिलाएं जिनकी उम्र पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी किस्त प्राप्त करने के बाद अब 60 वर्ष से अधिक हो चुकी हो उन्हें भी लाभ परित्याग करना होगा।

-ऐसी महिलाएं जो किसी घटना का शिकार होकर अब पेंशन आदि प्राप्त करने लगी हों उन्हें भी लाभ परित्याग करना होगा। -शासकीय विभाग/मण्डल/स्थानीय निकाय में नियमित/स्थायीकर्मी/संविदाकर्मी या पेंशन आदि प्राप्त करने वाली महिलाओं और बहनों को भी लाभ परित्याग करना होगा।

लाडली बहना योजना का लाभ प्राप्त करने वाली ये सभी महिलाएं और बहनें जो बाद में प्रदेश सरकार के निगम/मंडल द्वारा मनोनीत अध्यक्ष या सदस्य हों। सांसद/विधायक आदि बन जाने पर भी लाभ परित्याग करना होगा।

ऐसे करे परित्याग

-लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाना होगा।

-होमपेज पर आपको ‘लाभ परित्याग’ विकल्प पर क्लिक करना होगा।

-लाभ परित्याग विकल्प पर जाने के लिए आप https://cmladlibahna.mp.gov.in/profitrelinquishment.aspx इस लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट भी जा सकते हैं।

-अब आपको लाड़ली बहना आवेदन क्र. / सदस्य समग्र क्र. दर्ज करना होगा साथ ही नीचे दिया गया कैप्चा कोड भी दर्ज करना होगा।

-आगे आपको OTP भेजें विकल्प दिखाई देगा। इसमें क्लिक कर आप ओटीपी प्राप्त कर सकते हैं।

-ओटीपी वेरीफाई करने के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर में प्राप्त ओटीपी को दिए गए बॉक्स में दर्ज करना होगा।

-आगे आपको “ मैं मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 में पात्र हितग्राही हूँ। मैं स्वेछा से इस योजना में प्राप्त होने वाली मासिक आर्थिक सहायता राशि का परित्याग करना चाहती हूँ।” विकल्प में टिक मार्क कर आगे बढ़ना होगा।

Tags:    

Similar News