Ladli Behana Yojana Second Round Registration Form: कहां मिलेगा लाडली बहना योजना का फॉर्म, क्या-क्या कागजात लगेगा, जानें Full Info

Ladli Behana Yojana Second Round Registration Form: लाडली बहना योजना (Ladli Behana Yojana Second Round Registration) के सेकंड राउंड की शुरुआत 25 जुलाई से होने जा रही है.;

Update: 2023-07-13 14:25 GMT

Ladli Behana Yojana Second Round Ka Registration Form Kaise Bhare: लाडली बहना योजना (Ladli Behana Yojana Second Round Registration) के सेकंड राउंड की शुरुआत 25 जुलाई से होने जा रही है. 5 मार्च को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना की शुरुआत की थी. लाडली बहना योजना का फॉर्म कहां मिलेगा. इसके भरने के लिए क्या-क्या कागजात चाहिए. साथ ही लाभ लेने के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए। आइए आपको बताते हैं कि लाडली बहना योजना के लिए आप कहां से फॉर्म डाउनलोड करेंगे. 

सिर्फ इन्हे मिलेगा लाभ 

-Ladli Behna Yojana का लाभ मध्यप्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को मिएगा. 

 -महिलाएं मध्यप्रदेश की निवासी हों।

-परिवार के पास पांच एकड़ से अधिक कृषि भूमि नहीं होनी चाहिए।

-लाभार्थी की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से अधिक नहीं हो।

-सभी धर्म और समाज की महिलाएं इस श्रेणी में आएंगी।

-जो महिलाएं पहले से अन्य पेंशन योजनाओं का लाभ ले रही हैं, वह इसके लिए पात्र नहीं होंगी।

-जिनकी उम्र एक जनवरी 2023 तक 21 साल पूर्ण हो चुकी हो।

-साथ ही 60 वर्ष से अधिक की महिलाएं इसके लिए आवेदन नहीं दे सकती हैं।

-पात्र महिलाएं विवाहित, विधवा, तालकशुदा और परित्यक्ता हो सकती हैं।

-मापदंड पूरा करने वाली महिलाएं शहरी और ग्रामीण दोनों हो सकती हैं।

-जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार और राज्य सरकार के किसी विभाग में कार्यरत हो तो उन्हें लाभ नहीं मिलेगा।

-भारत और राज्य सरकार की किसी योजना के तहत अगर कोई 1000 रुपए की पेंशन राशि प्राप्त कर रहा हो तो वह अपात्र होगा।

-पूर्व सांसद और पूर्व विधायक के परिवार भी इसके हकदार नहीं होंगे।

यहाँ मिलेगा Ladli Behna Yojana Form

-आवेदन की सुविधा ऑफलाइन रखी गई।

-फॉर्म कैंप लगाकर मिलेंगे।

-इसके साथ ही ग्राम/ पंचायत/ वार्ड कार्यालय और आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से भी मिलेंगे।

-इसके साथ ही आधिकारिक वेबसाइट www.cmladlibahana.mp.gov.in से भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

-वहीं, कैंप में सरकारी अधिकारी फॉर्म भरने में आपकी मदद भी करेंगे।

-आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं है।

जरूरी कागजात 

-समग्र आईडी

-आधार नंबर

-आधार से लिंक बैंक खाता का होना जरूरी है।

Tags:    

Similar News