Ladli bahna Yojana 2.0: अब मिलेगा ₹3000 तक प्रति माह

Ladli Bahna Yojana New Update: मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (MP Ladli Bahna Yojana) की शरुआत मार्च 2023 से हुई थी.;

Update: 2023-06-28 10:02 GMT

Ladli bahna Yojana 2.0

Ladli Bahna Yojana 2.0 Registration || Ladli Bahna Yojana New Update: मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (MP Ladli Bahna Yojana) की शरुआत मार्च 2023 से हुई थी. इस योजना का लाभ प्रदेश की 1 करोड़ महिलाएं उठा रही है. Ladli Bahna Yojana की पहली क़िस्त 10 जून 2023 को पात्र महिलाओ के अकाउंट में भेज दी गई है. Mukhymantri Ladli Bahna Yojana का लाभ सिर्फ उन महिलाओ को मिलेगा. जो इस योजना में पात्र है. खैर अभी हाल ही में ladli bahna yojana 2.0 की महिलाओ के बीच चर्चा तेजी से हो रही है. इस योजना में महिलाओ को प्रति माह 1000 रूपए की जगह 3,000 रूपए प्रति माह मिलेगा. 

ladli bahan yojana में 3000 रुपए तक प्रति माह देने का ऐलान? 

दरअसल MP ladli bahna Yojana 2023 में CM Shivraj के द्वारा महिलाओ को 1000 रूपए महीने देने का ऐलान किया गया है. यानि की एक महिला के अकाउंट में हर महीने 1000 रूपए आएंगे और 12000 रूपए सालाना दिया जायेगा. लेकिन अब इस राशि को भविष्य में बढाकर  3000 रूपए तक कर दिया जावेगा. यानि की सालाना महिलाओ के खाते में 36000 रूपए भेजे जायेंगे. महिलाओ के अकाउंट में 3000 रूपए भेजने की घोषणा शिवराज सरकार के द्वारा कर दी गई है. जल्द ही इस योजना को अमल में लाने की कोशिश की जा रही है.  

ऐसे भेजे जायेंगे महिलाओ के अकाउंट में पैसे

सीएम शिवराज ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे-जैसे पैसों का इंतजाम होता जाएगा। इस योजना की राशि बढ़ती जाएगी। सीएम ने कहा कि इसे बढ़ाकर पहले 1250 फिर 1500 उसके बाद 1750 और फिर 2000 रुपए किया जाएगा। सीएम ने कहा कि मैं अपनी बहनों के लिए पैसे का इंतजाम करूंगा उसके बाद 2250, 2500, 2750 और फिर 3000 हजार रुपए कर दिए जाएंगे।

Ladli Bahna Yojana Ka Labh Kaise Milta Hai 

-सबसे पहले लाडली बहना योजना के लिए पंजीयन करना होता है

-इसके बाद आवेदन अप्रूवल होने आपको SMS द्वारा सूचित कर दिया जाता है

-इसके बाद सरकार द्वारा BDT के माध्यम से लाडली बहना योजना का पैसा भेजा जाता है

-लाडली बहना योजना की पहली क़िस्त लाडली बहना योजना के बैंक खातो में भेजी जा रही है

Ladli Bahna Yojana Certificate Download Kaise Kare 

-सबसे पहले आप cmladlibahna.mp.gov.in पर जाए

-इसके बाद आपको होम पेज में मेनू बार में आवेदन स्थिति जांचे पर क्लिक करना है

-जिसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जो इस तरह का होगा

-यहा इस फॉर्म में आपको सबसे पहले आवेदन पंजीयन कार्ड जो आवेदन के समय आपको मिले थे टाइप करे

-इसके बाद आपको कैप्चा कोड टाइप करना है फिर आप OTP भेजे पर क्लिक करे

-अब आपके मोबाइल पर एक OTP आयगा वह फॉर्म में भरे

-जिसके बाद आपको खोजे पर क्लिक करना है अब आपके सामने आपके आवेदन का सर्टिफिकेट आ जायगा

-अब आप अपने आवेदन का Certificate Download कर सकते है और इससे प्रिंट भी कर सकते है

Ladli Bahna Yojana certificate Offline Kaise Download Kare 

-सबसे पहले आप अपनी समग्र ID के साथ किसी भी CSC सेण्टर पर जाए

-इसके बाद वह से आप अपने लाड़ली बहना योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का फॉर्म भरे

-अब इसके बाद CSC center से आपका लाडली बहना योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर व प्रिंट कर आपको दे दिया जायगा

-आप इस तरह से Oflline Ladli Bahna Yojana Certificate Download कर सकते है

लाडली बहना योजना स्वीकृति पत्र डाउनलोड कैसे करे

-Ladli bahna Yojana Svikriti Patr Download करने के लिए cmladlibahna.mp.gov.in website पर जाएं।

-यहा आपको Application Status पर क्लिक करना है

-इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे आपको ऑनलाइन पंजीयन क्र. / सदस्य समग्र क्र., कैप्चा, ओटीपी टाइप करके सर्च करना है

-इसके बाद आपके सामने ladli bahna yojana swikriti patr आ जायगा जिसे डाउनलोड कर सकते है

-इसी तरह से आप लाडली बहना योजना स्वीकृति पत्र डाउनलोड कर सकते है.


Tags:    

Similar News