Kisan Karj Byaj Mafi 2022: किसानों के कर्ज का ब्याज माफ करने जा रही शिवराज सरकार, नवंबर से होगा शुरू
MP Kisan Karj Mafi 2022: योजना में 30 मार्च 2018 के पहले के कर्जदार किसानों को इसमें शामिल किया जायेगा।;
Kisan Karj Byaj Mafi 2022: प्रदेश के किसानो को सरकार बड़ी राहत देने जा रही है। सरकार ने निर्णय लिया है कि किसानों के ऋण का ब्याज माफ किया जायेगा। यह सब सरकार ने किसानो के हितों को ध्यान में रखकर लिया है। इसके लिए कार्यवाही शुरू हो चुकी है। सहकारिता विभाग ने समाधान योजना का प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव के मुताबिक किसान के मूलधन चुकाने पर उसका ब्याज माफ (Byaj Mafi) कर दिया जायेगा। योजना में 30 मार्च 2018 के पहले के कर्जदार किसानों को इसमें शामिल किया जायेगा।
ब्लैक लिस्ट हो गये हैं कई किसान
जानकारी के अनुसार प्रदेश के लाखों किसान समय पर कर्ज की अदायगी न कर पाने से ब्लैक लिस्ट हो चुके हैं। किसानो को अब सहकारी बैंको (Co-Operative Banks) से न तो ऋण मिल पा रहा है और न ही कर्ज पर खाद-बीज ही मिल रहा है। ऐसे मे किसानों की समस्या को देखते हुए प्रदेश सरकार (MP Government) ने तय किया है कि किसानों के ऋण का ब्याज माफ किया जायेगा।
कैसे होगी ऋण ब्याज माफी
जानकारी के अनुसार इसके लिए प्रदेश सरकार ने तय किया प्रदेश के सभी जिलों में समाधान योजना शुरू करेगी। इसमें अगर किसान शामिल होते है और लिए गये ऋण का मूलधन जमा करते हैं तो अब तक का पूरा का पूरा ब्याज माफ किया जायेगा। उसे केवल मूलधन ही जमा करना होगा।
कमलनाथ सरकार को देनी थी ऋणमाफी
कर्ज की समस्या से जूझ रहे किसानों का 2 लाख तक का ऋण कमलनाथ सरकार माफ करने वाली थी। सत्ता मे आने से पहले चुनाव के समय 2018 में कमलनाथ द्वारा किसानों से वायदा किया गया था। सत्ता में आने के बाद इस पर कार्यवाही शुरू भी हो गई। लेकिन बीच में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिर गई और किसानों के ऋणमाफी का मामला अधर में लटक गया। अब भाजपा सरकार किसानो के कर्ज का ब्याज माफ कर राहत देने की योजना बना रही है।