Interlocking Work के चलते Jodhpur Bhopal Express कोटा से नहीं आएंगी, Intercity भी प्रभावित
इंटरलॉकिंग कार्य (Interlocking Work) पूर्ण न होने के चलते Jodhpur Bhopal Express ट्रेन रद्द रहेगी.;
कोटा और बढ़नी स्टेशन के बीच चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य (Interlocking Work) में अभी तक पूर्ण न होने से जोधपुर से चलने वाली जोधपुर भोपाल एक्सप्रेस (Jodhpur Bhopal Express) प्रभावित रहेगी । पूर्व में बताया गया था कि यह ट्रेन 26 फरवरी से चालू हो जायेगी। लेकिन कार्य पूर्ण न होने से यह ट्रेन 8 मार्च तक कोटा से भोपाल के बीच बंद रहेगी।
बताया गया है कि जोधपुर भोपाल एक्सप्रेस (Jodhpur Bhopal Express) 26 फरवरी से 8 मार्च तक परिवर्तित मार्ग से होकर चलेगी। जिसके लिए बताया गया है कि यह ट्रेन कोटा, नागदा, संत हरिदास नगर होते हुए भोपाल पहुंचेगी।
इसी प्रकार भोपाल जोधपुर एक्सप्रेस (Jodhpur Bhopal Express) संत हरिदास नगर, नागदा कोटा होते हुए जोधपुर जाएगी। बताया गया है कि ट्रेन भोपाल से बीना, अशोक नगर, गुना और कोटा के बीच रद्द रहेगी।
ऐसे में यात्रियों को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए यह जानकारी प्रसारित की गई है। साथ ही बताया गया है कि 24 फरवरी से 13 मार्च तक ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।