Viral Video: MP में यहां JCB बनी एम्बुलेंस, घायल को पहुंचाया अस्पताल, सिस्टम पर उठे सवाल

MP Katni News: एमपी के कटनी में एक घायल को जेसीबी की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

Update: 2022-09-13 13:14 GMT

MP Katni News: अपराधियों की अपराधिक गतिविधि वाली सम्पत्ति को नष्ट करने के लिए जिस जेसीबी बुलडोज़र का उपयोग किया जा रहा है वही जेसीबी मध्यप्रदेश के कटनी में घायल के लिए एम्बुलेंस के रूप में काम की है। जहां हादसे में घायल को दर्द से कराहता हुआ देख एक व्यापारी मदद के लिए आया और अपनी जेसीबी से उसे अस्पताल पहुंचाया है।

दुर्घटना में हुआ था घायल

बताया जा रहा है कि कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र के खितौली रोड में दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई थी। जिसमें गैरतलाई गांव निवासी महेश वर्मन घायल हो गया था। वह सड़क पर दर्द से कराह रहा था। अस्पताल के लिए जब कोई वाहन नहीं मिला तो एक दुकानदार अपनी जेसीबी के अगले हिस्से में घायल को लिटा कर अस्पताल पहुचाया।

वायरल हुआ वीडियो

बताया जा रहा है कि यह वाक्या सोमवार का है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडियां में जमकर वायरल हो रहा है। वही लोगो का कहना है कि घायल युवक की मदद के लिए एम्बुलेंस को सूचना दी गई थी, लेकिन इंतजार के बाद भी वह नहीं पहुची और न ही कोई वाहन चालक मदद के लिए अपना वाहन मौके पर रोक रहा था। जबकि घायल दर्द से छटपटा रहा था। जिसके चलते जेसीबी से अस्पताल पहुचाने का निणर्य लिया गया।

Tags:    

Similar News