जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को किया गया री-शेड्यूल, DRM ने दी जानकारी

12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 04.00 घण्टे री-शेड्यूल।;

Update: 2023-06-18 11:01 GMT

मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। हजरत निजामुद्दीन से चलकर जबलपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन- जबलपुर एक्सप्रेस के आज दिनांक 18.06.2023 को जबलपुर स्टेशन पर विलम्ब से पहुंचने के कारण आज 18 जून को जबलपुर स्टेशन से 17.45 बजे प्रस्थान कर गन्तव्य को जाने वाली गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को 04.00 घंटे री-शेड्यूल किया गया है। यह गाड़ी जबलपुर स्टेशन से 21.45 बजे गन्तव्य के लिए रवाना होगी। तदनुसार मार्ग के स्टेशनों पर विलंबित हो सकती है। यात्रियों से अनुरोध है कि रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस / 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके रेलवे स्टेशन पर पहुँचे।

Tags:    

Similar News